लुधियाना, 4 जुलाई . लुधियाना के पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र से निर्वाचित विधायक और हाल ही में कैबिनेट मंत्री बने संजीव अरोड़ा का लुधियाना पहुंचने पर जिला प्रशासन ने गार्ड ऑफ ऑनर देकर भव्य स्वागत किया.
इस अवसर पर आयोजित अभिनंदन समारोह में पार्टी कार्यकर्ताओं ने संजीव अरोड़ा का सम्मान किया. हालांकि, इस सम्मान समारोह में लुधियाना जिले के अन्य विधायक और मेयर अनुपस्थित रहे, जो चर्चा का विषय बना रहा.
राज्य सरकार में मंत्री बनने के बाद पहली बार लुधियाना पहुंचे संजीव अरोड़ा ने पार्टी हाईकमान के प्रति आभार व्यक्त किया. प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, “मुझे मंत्री बनने का अवसर देने के लिए मैं पार्टी नेतृत्व का आभारी हूं. पिछले तीन सालों में मैंने लुधियाना के लिए काम किया है और अब कैबिनेट मंत्री के रूप में और भी बेहतर तरीके से लुधियाना की प्रगति के लिए काम करूंगा.”
मंत्री संजीव अरोड़ा को उद्योग और एनआरआई मामलों के विभागों की जिम्मेदारी सौंपी गई है. उन्होंने कहा कि उद्योग क्षेत्र की सभी समस्याओं और आवश्यकताओं की हमें पूरी जानकारी है. मंगलवार को एनआरआई विभाग की एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई है, जिसमें कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी. मंगलवार को अधिकारियों के साथ बैठक में हम चर्चा करेंगे कि विभाग में क्या कमी है, हम क्या कर रहे हैं, और क्या किया जाना चाहिए. इन सब पर चर्चा होगी.
उन्होंने कहा कि एनआरआई समुदाय की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा. नाला और उद्योगों से संबंधित समस्याओं का समाधान जल्द किया जाएगा. हम लुधियाना को औद्योगिक और पर्यावरणीय रूप से बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं.
विपक्ष द्वारा लैंड पूलिंग स्कीम को लेकर राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया से की गई शिकायत पर प्रतिक्रिया देते हुए अरोड़ा ने कहा, “सवाल उठाना विपक्ष का काम है, लेकिन सरकार अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रही है. हम जनता के हित में काम कर रहे हैं और विकास योजनाओं को गति देंगे.”
–
एकेएस/डीएससी