Patna, 4 जुलाई . Prime Minister Narendra Modi का त्रिनिदाद और टोबैगो की राजधानी पोर्ट ऑफ स्पेन पहुंचने पर एक अनूठे और रंगारंग अंदाज में स्वागत किया गया. भारतीय मूल के कलाकारों ने पारंपरिक भोजपुरी चौताल की प्रस्तुति दी. वहीं, पीएम मोदी का भोजपुरी प्रेम देख के कलाकार गदगद हो गए. भोजपुरी इंड्रस्टी के कलाकारों ने इसकी तारीफ की.
Prime Minister Narendra Modi द्वारा पोर्ट ऑफ स्पेन में भोजपुरी चौताल प्रदर्शन देखने पर एक्ट्रेस नताशा फर्नांडीज ने समाचार एजेंसी से बात करते हुए कहा, “Prime Minister कला को प्रेरित करते हैं, उसे आगे बढ़ाते हैं और उनमें वास्तविक रुचि दिखाते हैं. यह भोजपुरी और किसी भी कलाकार के लिए बहुत मायने रखता है. इस पहल से कलाकार काम करने के लिए और प्रोत्साहित होंगे.”
Prime Minister Narendra Modi द्वारा पोर्ट ऑफ स्पेन में भोजपुरी चौताल की प्रस्तुति देखने पर एक्ट्रेस आकाशा वत्स ने कहा, “यह हमारे लिए और पूरी भोजपुरी इंडस्ट्री के लिए बहुत बड़ा पल है. यहां से कई महान लोग निकले हैं और अविश्वसनीय चीजें हासिल की हैं. India के अधिकांश हिस्सों में, लोग अभी भी मानते हैं कि बिहारी होने का मतलब सबसे निचले पायदान पर होना है. लेकिन अगर हमारे Prime Minister ने हमारे गाने सुने हैं, तो इसका मतलब है कि वह भी बिहारी होने का महत्व समझते हैं.”
भारतीय फिल्म निर्माता सुनील दर्शन ने कहा, “यह हमारे लिए बहुत गर्व की बात है कि पीएम मोदी ने समय निकाला और भोजपुरी शास्त्रीय और पारंपरिक संगीत गायकों पर ध्यान दे रहे हैं. वह उनकी कला को प्रोत्साहित करने का प्रयास कर रहे हैं और इसके लिए मोदी जी धन्यवाद के पात्र हैं.”
गायक कुमार सत्यम ने कहा, “भोजपुरी कलाकारों के लिए यह बहुत गर्व की बात है कि Prime Minister उन्हें सुन रहे हैं. भोजपुरी का इतिहास समृद्ध है, जिसमें भिखारी ठाकुर जैसे दिग्गज कलाकार शामिल हैं. मेरा मानना है कि Prime Minister के लिए भी इस कला का अनुभव करना सौभाग्य की बात है.”
–
एससीएच/एकेजे