तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजी त्रिनिदाद और टोबैगो की संसद, पीएम मोदी को स्पीच के बीच में 23 बार रुकना पड़ा

पोर्ट ऑफ स्पेन, 4 जुलाई . Prime Minister Narendra Modi ने Friday को त्रिनिदाद और टोबैगो की संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित किया. उनके भाषण के दौरान पूरी संसद तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठी. सांसदों ने Prime Minister मोदी के भाषण पर लगातार तालियां बजाईं. सांसदों ने 28 बार तालियां बजाईं, जिससे 23 बार पीएम मोदी को भाषण के बीच में रुकना पड़ा.

Prime Minister मोदी ने अपने भाषण में कहा, “मैं इस प्रतिष्ठित रेड हाउस में आपसे बात करने वाला पहला भारतीय Prime Minister बनकर गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं. इस ऐतिहासिक लाल इमारत ने स्वतंत्रता और सम्मान के लिए त्रिनिदाद और टोबैगो के लोगों के संघर्ष और बलिदान को देखा है.”

उन्होंने कहा कि हमारे दोनों राष्ट्र औपनिवेशिक शासन से उभरे और साहस को अपनी स्याही एवं लोकतंत्र को अपनी कलम के रूप में इस्तेमाल करते हुए अपनी कहानियां लिखीं. आज दोनों देश आधुनिक दुनिया में गौरवशाली लोकतंत्र और शक्ति के स्तंभ के रूप में खड़े हैं.

उन्होंने कहा कि India में लोकतंत्र सिर्फ एक Political व्यवस्था नहीं है, हमारे लिए यह जीवन जीने का एक तरीका है. हमारी हजारों साल की महान विरासत है. आपकी संसद में भी कुछ ऐसे सदस्य हैं, जिनके पूर्वज India के बिहार राज्य से आए थे.

पीएम मोदी ने कहा कि हम India में वीमिन लेड डेवलपमेंट का एक नया मॉडल विकसित कर रहे हैं. अपनी जी20 की अध्यक्षता के दौरान भी इस मॉडल की सफलता को हमने पूरी दुनिया के सामने रखा है. उन्होंने कहा कि अंतरिक्ष से लेकर खेल तक, स्टार्टअप से लेकर विज्ञान तक, शिक्षा से लेकर उद्यमिता तक, विमानन से लेकर सशस्त्र बलों तक, वे विभिन्न क्षेत्रों में India को एक नए भविष्य की ओर ले जा रहे हैं. आपकी तरह एक महिला साधारण पृष्ठभूमि से उठकर हमारी President बनी. दो साल पहले भारतीय संसद ने एक ऐतिहासिक कदम उठाया, जिसमें संसद और राज्य विधानसभाओं में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण सुनिश्चित करने का निर्णय लिया गया.

उन्होंने कहा, “आज सुबह President क्रिस्टीन कंगालू ने मुझे देश के सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार ‘ऑर्डर ऑफ द रिपब्लिक ऑफ त्रिनिदाद एंड टोबैगो’ से सम्मानित किया. मैं इसे 1.4 अरब भारतीयों की ओर से विनम्रतापूर्वक स्वीकार करता हूं.”

Prime Minister ने कहा कि India अपने विकास को दूसरों के प्रति जिम्मेदारी के रूप में देखता है. इसी भावना के साथ हम त्रिनिदाद और टोबैगो के साथ अपने संबंधों को मजबूत कर रहे हैं. हमारा व्यापार बढ़ता रहेगा. हम व्यवसायों को इस देश में और अधिक निवेश करने के लिए प्रोत्साहित करेंगे. हमारी विकास साझेदारी का विस्तार होगा.

डीकेपी/एकेजे