मंडी, 4 जुलाई . Himachal Pradesh में भारी बारिश ने इन दिनों तबाही मचा रखी है. अचानक आई बाढ़, लैंडस्लाइड और बादल फटने से हाहाकार मचा हुआ है. मंडी सीट से Lok Sabha सांसद और Bollywood एक्ट्रेस कंगना रनौत अपने क्षेत्र में नजर नहीं आ रही हैं, जिसे लेकर वह ट्रोल हो रही हैं. वह विरोधियों के साथ अपनों के भी निशाने पर आ गई हैं. कंगना रनौत ने Friday को ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया.
कंगना रनौत ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “Himachal Pradesh में लगभग हर साल बाढ़ से होने वाली तबाही को देखना दिल दहला देने वाला है. मैंने सेराज और मंडी के अन्य इलाकों में बाढ़ प्रभावित इलाकों में पहुंचने की कोशिश की, लेकिन विपक्ष के सम्मानित नेता जयराम ठाकुर ने सलाह दी कि जब तक संपर्क और प्रभावित इलाकों तक पहुंच बहाल नहीं हो जाती, तब तक इंतजार करें.”
Lok Sabha सांसद ने बताया कि मंडी डीसी ने Friday को भी रेड अलर्ट जारी किया है. इस पर अधिकारियों की मंजूरी का इंतजार है, जल्द से जल्द वहां पहुंचूंगी.
social media पर जयराम ठाकुर का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में पत्रकारों ने पूछा कि कंगना रनौत आपदा में मंडी के प्रभावित इलाकों से दूर क्यों हैं? इस सवाल के जवाब में पूर्व Chief Minister ने कहा कि उन्हें नहीं मालूम कि उन्होंने ऐसा क्यों किया? जयराम ठाकुर ने कहा, “यहां हम लोग मंडी की जनता के साथ जीने-मरने के लिए हैं. जिनको इसकी चिंता नहीं है, उनके बारे में बोलना नहीं चाहता.”
कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने एक्स पर जयराम ठाकुर का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “हिमाचल के मंडी में बादल फटने से बहुत नुकसान हुआ है. पत्रकार ने भाजपा नेता जयराम ठाकुर से पूछा, ‘सांसद कंगना ने इसपर एक ट्वीट भी नहीं किया.’ उनका जवाब, ‘जिन्हें चिंता है वे बोल रहे हैं, जिसे लोगों की चिंता नहीं है, वह नहीं बोल रहे.’ मतलब कंगना को लोगों की चिंता नहीं है?”
–
डीकेपी/एकेजे