Mumbai , 4 जुलाई . Maharashtra में 5 जुलाई को शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे और Maharashtra नवनिर्माण सेना (मनसा) के अध्यक्ष राज ठाकरे के एक साथ रैली करने के फैसले पर भारतीय जनता पार्टी के विधायक रवि राणा ने निशाना साधा. उन्होंने उद्धव ठाकरे पर राज ठाकरे को भविष्य में धोखा देने का अंदेशा जताया.
मराठी हिंदी भाषा को लेकर उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे के एक साथ भव्य रैली के फैसले पर भाजपा विधायक रवि राणा ने समाचार एजेंसी से बात करते हुए कहा, “अच्छी बात है, मराठी के मुद्दे के पर प्रदेश के Chief Minister भी काम कर रहे हैं. प्रदेश Government ने प्रदेश में मराठी मुद्दे को स्थापित किया है. मराठी स्कूल, मराठी जिला परिषद अन्य चीजों के लिए सबसे ज्यादा पैसा Chief Minister देवेंद्र फडणवीस ने दिया है.”
उन्होंने कहा, “आज उद्धव ठाकरे ने जैसे भाजपा को धोखा दिया, वैसे ही जल्द ही राज ठाकरे को भी धोखा देंगे. उद्धव ठाकरे सिर्फ महानगरपालिका, Mumbai चुनाव के कारण राज ठाकरे का उपयोग कर रहे हैं. उद्धव ठाकरे ने पूर्व में कई बार राज ठाकरे का अपमान किया. ऐसे में सभी को दिख रहा है कि यह सिर्फ चुनाव के लिए साथ आए हैं.”
मराठी भाषा विवाद पर नितेश राणे के हालिया बयान का समर्थन करते हुए रवि राणा ने कहा, “सभी ने देखा था कि जब औरंगजेब की कब्र पर फूल चढ़े थे, तो उस समय उद्धव ठाकरे Chief Minister थे. वहीं, आज औरंगाबाद का नाम बदलकर, संभाजीनगर रखा गया है, तो वह भाजपा ने रखा है. जिस तरह से भिंडी बाजार या भिवंडी में मुस्लिम समाज के लोग रास्ते पर नमाज पढ़ते हैं, उससे मराठी लोगों को तकलीफ होती है, लेकिन उसपर कोई नहीं बोलता है. ऐसे में उद्धव ठाकरे या राज ठाकरे को हिंदुओं को पिटवाने के बजाय, मराठी लोगों को रास्ते में जो तकलीफ होती है, हमारे भाई-बहनों को जो तकलीफ होती है, उसके हित में बात करनी चाहिए.”
–
एससीएच/जीकेटी