Mumbai , 4 जुलाई . बिहार चुनाव से पहले कांग्रेस ने राज्य में पांच लाख महिलाओं को मुफ्त सैनेटरी पैड बांटने का निर्णय लिया है. Maharashtra कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने Friday को पत्रकारों से बातचीत में इस फैसले की सराहना की. साथ ही एनडीए Government पर जमकर निशाना साधते हुए इस मुद्दे पर राजनीति नहीं करने की सलाह दी.
नाना पटोले ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, “Maharashtra चुनाव से पहले भाजपा और महायुति की Government ने महिलाओं को 1,500 रुपए देने का निर्णय लिया, जनता के पैसे से लोगों को प्रलोभन देने का काम किया गया है, जिसका जवाब किसी ने नहीं पूछा. वहीं, महिलाओं का जो सबसे बड़ा मुद्दा है, जिसको लेकर पूरे देश में बहुत बड़ा प्रश्न खड़ा हो रहा है, इस पर सुविधाएं उपलब्ध हों, महिलाओं में जागरूकता आए, जिसके लिए कांग्रेस पार्टी काम कर रही है, इस पर किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए. कांग्रेस के इस फैसले का Politicalरण नहीं करना चाहिए.”
Maharashtra के उपChief Minister एकनाथ शिंदे के एक भाषण के अंत में “जय हिंद”, “जय Maharashtra” के साथ “जय Gujarat” बोलने को नाना पटोले ने गलत ठहराया. उन्होंने कहा, “Maharashtra की भूमि पर जिस तरह से उपChief Minister ने बयान दिया, वह निंदनीय है. Maharashtra में किसी और राज्य का नाम लेना गलत है. Maharashtra में अगर Prime Minister और केंद्रीय गृह मंत्री आते हैं तो उन्हें जय Maharashtra बोलना पड़ेगा. लेकिन शिंदे के बयान से अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह आज भी Gujarat के नेताओं से डरे हुए हैं.”
Maharashtra कैबिनेट के मंत्री एवं भाजपा नेता नितेश राणे के प्रदेश में हिंदुओं को मराठी नहीं बोलने को लेकर टारगेट करने वाले बयान पर कांग्रेस नेता ने कहा, “जिन लोगों ने हिंदुओं का नाम लेकर Government बनाया, उन्हीं के राज्य में हिंदू खतरे में कैसे हो सकता है? Government को हिंदुओं को डराने का अधिकार नहीं दिया गया है. Government की जवाबदेही प्रदेश के हर इंसान की सुरक्षा करने की है.”
–
एससीएच/एकेजे