पीएम मोदी 18 जुलाई को आएंगे बिहार, डिप्टी सीएम ने कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण

Patna, 4 जुलाई . बिहार में कुछ ही महीनों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इसे लेकर Political पार्टियां एक्टिव हो गई हैं और अपनी-अपनी रणनीति पर काम कर रही हैं. पार्टियों के वरिष्ठ नेता भी लगातार चुनावी राज्य का दौरा कर रहे हैं और ताबड़तोड़ जनसभा एवं रैलियां आयोजित कर रहे हैं. इसी क्रम में Prime Minister Narendra Modi एक बार फिर 18 जुलाई को बिहार की यात्रा करेंगे. इस बार वे मोतिहारी आएंगे.

Prime Minister के दौरे को लेकर राज्य की नीतीश Government और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने तैयारियां तेज कर दी हैं. इस बार भी पीएम मोदी राज्य की जनता को बड़ी सौगात दे सकते हैं.

पीएम मोदी के दौरे को लेकर बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा और BJP MP राधामोहन सिंह Friday को मोतिहारी पहुंचे, जहां उन्होंने गांधी मैदान में होने वाली जनसभा के स्थल का निरीक्षण किया. इस दौरान डीएम, एसपी और डीआईजी समेत कई सीनियर ऑफिसर भी मौजूद थे. तैयारी को लेकर उपChief Minister सम्राट चौधरी ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की.

इस बीच डिप्टी सीएम और भाजपा के वरिष्ठ नेता सम्राट चौधरी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मोतिहारी के गांधी मैदान में Prime Minister मोदी का कार्यक्रम होगा. जब भी पीएम मोदी बिहार आए हैं, तब उन्होंने राज्य को बड़ी सौगात देने का काम किया. जब पीएम मोदी आएंगे तब वे खुद घोषणाओं का ऐलान करेंगे.

संजय झा ने कहा कि इससे पहले भी मधुबनी, सासाराम, सिवान में Prime Minister के कार्यक्रम हो चुके हैं. 2024 और 2025 के बजट में बिहार को स्पेशल पैकेज मिला. केंद्र Government से 60 करोड़ रुपए अतिरिक्त बिहार को मिला. 18 जुलाई को पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार दोनों मोतिहारी के कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे. उन्होंने कहा, ”मुझे लगता है कि निश्चित रूप से उस दिन Prime Minister मोदी की ओर से चंपारण के लिए विशेष सौगात दी जाएगी.”

डीकेपी/डीएससी