पोर्ट ऑफ स्पेन, 4 जुलाई . Prime Minister Narendra Modi को विदेश में एक और सम्मान से प्रदान किया गया है. त्रिनिदाद और टोबैगो ने उन्हें अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ द रिपब्लिक ऑफ त्रिनिदाद एंड टोबैगो’ से सम्मानित किया. पीएम मोदी ने देश की Government और लोगों का आभार व्यक्त करते हुए इसे दोनों देशों की शाश्वत और गहन मित्रता का प्रतीक बताया और “140 करोड़ भारतवासियों की ओर से एक साझा गौरव के रूप में” स्वीकार किया.
Prime Minister मोदी ने इस अवसर पर कहा कि यह बहुत गर्व का विषय है कि भारतीय समुदाय द्वारा हमारी साझी परंपरा, संस्कृति और रीति-रिवाजों को आज भी संजोकर रखा गया है. President क्रिस्टीन कंगालू और Prime Minister कमला प्रसाद बिसेसर इस समुदाय की सबसे बड़ी ब्रांड एंबेसडर हैं.
उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक मेलजोल कदम-कदम पर दिखाई देता है. President कंगालू के पूर्वज तमिलनाडु में संत तिरुवल्लुवर की धरती से थे. संत तिरुवल्लुवर ने कहा था कि मजबूत देशों के पास छह चीजें होनी चाहिए – वीर सेना, देशभक्त नागरिक, संसाधन, अच्छे जन प्रतिनिधि, मजबूत डिफेंस और ऐसे मित्र देश जो हमेशा साथ खड़े रहें.
पीएम मोदी ने कहा, “मैं इस सम्मान को हमारे संबंधों के लिए एक जिम्मेदारी के रूप में भी देखता हूं. एक करीबी और विश्वसनीय पार्टनर के रूप में हम त्रिनिदाद और टोबैगो के लोगों के कौशल विकास एवं क्षमता निर्माण पर बल देते रहे हैं. पूरे विश्व में India के लिए त्रिनिदाद और टोबैगो महत्वपूर्ण पार्टनर है. हमारा सहयोग पूरे ग्लोबल साउथ के लिए महत्वपूर्ण है.”
उल्लेखनीय है कि इससे पहले Thursday को Prime Minister Narendra Modi को अफ्रीकी देश घाना में भी सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार से सम्मानित किया गया. घाना ने पीएम मोदी को ‘ऑफिसर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार ऑफ घाना’ से सम्मानित किया था.
पीएम मोदी त्रिनिदाद और टोबैगो के ‘ऑर्डर ऑफ द रिपब्लिक ऑफ त्रिनिदाद एंड टोबैगो’ से सम्मानित होने वाले पहले विदेशी नेता बन गए हैं. यह किसी देश द्वारा उन्हें दिया जाने वाला 25वां अंतर्राष्ट्रीय सम्मान है.
–
डीकेपी/एकेजे