सरकारी आवास खाली करने को लेकर गरमाई सियासत, बेनीवाल ने भाजपा सरकार पर लगाया आरोप

jaipur, 4 जुलाई . राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) के प्रमुख और सांसद हनुमान बेनीवाल को Governmentी आवास खाली करने को लेकर विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की ओर से नोटिस जारी किया गया है. इस कार्रवाई को लेकर प्रदेश की राजनीति में घमासान मच गया है.

हनुमान बेनीवाल ने इस कार्रवाई को Government की “Political बदले की भावना” बताया है. उन्होंने कहा, “मैं पिछले कई दिनों से jaipur में धरने पर बैठा हूं, इसलिए Government मुझे परेशान कर रही है. पहले बिजली का कनेक्शन काटा गया और अब Governmentी आवास खाली कराया जा रहा है. अगर विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी मुझसे स्वयं कहते, तो मैं खुद ही मकान खाली कर देता.”

इसके साथ ही बेनीवाल ने एलान किया कि वे अब जनआंदोलन की राह पकड़ेंगे. उन्होंने कहा, “मैं एक लाख लोगों के साथ दिल्ली कूच करूंगा. सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा लीक मामला भी इसमें शामिल होगा. इसके अलावा दो-तीन और मुद्दों को भी आंदोलन में जोड़ा जाएगा. दिल्ली रवाना होने से पहले मैं हाईवे के किनारे एक बड़ी रैली करूंगा और उसके बाद जो होगा देखा जाएगा.”

इस पूरे मामले पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, “अगर हनुमान बेनीवाल अब विधायक नहीं हैं और उनका Governmentी आवास अब तक खाली नहीं हुआ है, तो उन्हें तुरंत वह आवास खाली कर देना चाहिए. नियमों के तहत अगर कार्रवाई हो रही है, तो इसमें कुछ भी गलत नहीं है. सभी को कानून और व्यवस्था का पालन करना चाहिए.”

बता दें कि पिछले कई वर्षों से हनुमान बेनीवाल विधायक नहीं हैं, इसके बावजूद उन्हें jaipur के जालूपुरा में एक बड़ा Governmentी बंगला और विधायक परिसर में एक फ्लैट आवंटित था. उनकी पार्टी के दो अन्य पूर्व विधायकों को भी Governmentी आवास मिला हुआ था, जबकि वे 2023 का विधानसभा चुनाव हार चुके हैं. इस मुद्दे ने न सिर्फ प्रशासनिक हलकों में हलचल मचाई है, बल्कि Political गलियारों में भी बहस तेज कर दी है.

डीएससी/