पंजाब : सीआरपीएफ के पूर्व डीएसपी ने बेटे को मारी गोली, हमले में पत्नी भी गंभीर रूप से घायल

अमृतसर, 4 जुलाई . पंजाब के अमृतसर में केंद्रीय रिजर्व Police बल (सीआरपीएफ) के रिटायर्ड डीएसपी ने गोली मारकर अपने बेटे की हत्या कर दी है. इस घटना में उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हुई हैं, जिनको अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल अमृतसर Police ने पूर्व अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया है.

हत्याकांड में सामने आया है कि सीआरपीएफ के पूर्व डीएसपी तरसेम सिंह की दूसरी शादी हुई थी. पहली पत्नी के साथ अभी भी विवाद चल रहा है. इसी बीच संपत्ति से जुड़े मसले को लेकर सभी लोग सदर थाना इलाके में इकट्ठा हुए थे. यहां विवाद सुलझने की बजाय और बढ़ गया. आक्रोश में आकर पूर्व डीएसपी तरसेम सिंह ने लाइसेंसी हथियार से फायरिंग कर दी.

अमृतसर के एसीपी ऋषभ भोला ने इस घटना की पुष्टि करते हुए कहा, “तरसेम सिंह अमृतसर के ही राजा सांसी इलाके के रहने वाले थे. शहर में भी उनका मकान है, जहां वो फिलहाल रहते हैं. सीआरपीएफ से सेवानिवृत्त पूर्व डीएसपी स्तर के अधिकारी तरसेम सिंह का पारिवारिक विवाद चल रहा था. उनकी दूसरी शादी हुई थी. पहली पत्नी के साथ संपत्ति को लेकर तरसेम सिंह राजा का विवाद था.”

Police अधिकारी के मुताबिक, Friday को दोनों का आपस में झगड़ा हुआ था. अधिकारी ने अपना लाइसेंसी हथियार निकालकर पत्नी पर फायर कर दिया. पूर्व डीएसपी ने अपनी पहली पत्नी, बेटे और बहू पर गोली चलाई. घायलों को तुरंत पास के गुरुनानक देव अस्पताल ले जाया गया. फिलहाल अस्पताल में इलाज के दौरान उनके 40 वर्षीय बेटे की मौत हो गई, जबकि पत्नी की हालत गंभीर बनी हुई है.

एसीपी ऋषभ भोला ने कहा, “मजीठा रोड पर एक नजदीकी चौकी पर तैनात Police दल ने आरोपी तरसेम सिंह को काबू कर लिया और उसकी लाइसेंसी बंदूक छीन ली. बाद में उन्हें गिरफ्तार करके थाने ले जाया गया.”

एसीपी ने कहा कि Police फिलहाल इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

डीसीएच/जीकेटी