बिहार में एनडीए के मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर जीतन राम मांझी का आया बयान, खुद नहीं लड़ेंगे चुनाव

Patna, 4 जुलाई . इस साल के अंत में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है. साथ ही सीएम फेस को लेकर भी चर्चाएं होने लगी हैं. इस बीच Union Minister जीतन राम मांझी ने भी इस मुद्दे पर बयान दिया है.

Union Minister ने Friday को कहा, “हमारे एनडीए में पांच दल हैं, जिसमें हम भी हैं. हम लोगों ने भी कहा है कि बिहार में जो चुनाव होने वाला है उसके अगुआ नीतीश कुमार होंगे. नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही हम लोग चुनाव लड़ेंगे.”

उन्होंने कहा कि अब रही बात Chief Minister कौन होगा, तो परंपरा तो यही रही है कि जिसके नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाता है, उसी को Chief Minister बनाया जाता है. तो जाहिर तौर पर अभी यहां कहा जा सकता है कि एनडीए नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ेगी. चुनाव में जीत हम लोगों की ही होगी, इसमें कहीं कोई दो राय नहीं है और नीतीश कुमार ही हमारे Chief Minister का चेहरा होंगे.

खुद के सीएम बनने वाले सवाल पर जीतन राम मांझी ने कहा, “हमने कहा था कि 75 साल के बाद चुनाव की राजनीति नहीं करनी चाहिए. लेकिन किसी कारणवश, साल 2000 में भी हमने चुनाव लड़ लिया और 2024 में भी चुनाव लड़ गए. पर अब हम चुनाव लड़ने की स्थिति में नहीं हैं. जो जिम्मेदारी मुझे Prime Minister Narendra Modi ने दी है, उसी को निभाने के लिए 81 की उम्र में भी एक दिन नहीं बैठे हैं. रही बात Chief Minister पद की, तो मैं Chief Minister के लायक नहीं हूं. ऐसा इसलिए, क्योंकि उम्र भी नहीं है और समय भी उतना नहीं दे सकेंगे. यही कारण है कि सीएम की इच्छा अब हमारे दिमाग में नहीं है.”

इस साल के अंत में होने वाले बिहार चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि बिहार में विपक्षी दलों के साथ कोई प्रतिस्पर्धा है ही नहीं है. हम एनडीए के साथ हैं. जहां तक बिहार के विकास की बात है, तो सीएम नीतीश कुमार ने अपने कार्यकाल में बिजली, सड़क, शिक्षा और कानून-व्यवस्था को बेहतर बनाया है.

वीकेयू/एकेजे