दिल्ली: मोबाइल चोरी गिरोह का भंडाफोड़, महिला समेत दो गिरफ्तार

नई दिल्ली, 4 जुलाई . दिल्ली के सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट की पुलिस ने एक विशेष छापेमारी में चोरी के कई मोबाइल फोन बरामद किए. दो लोगों को गिरफ्तार भी किया जिसमें एक महिला भी शामिल है.

इस ऑपरेशन में पुलिस ने दो आरोपियों, नवदीप कौर (26) और रमनदीप भंगू (33) को गिरफ्तार किया. उनके कब्जे से एक छीना हुआ एप्पल आईफोन 15 के अलावा 43 एप्पल आईफोन, एक सैमसंग फोल्ड और बड़ी मात्रा में मोबाइल फोन के टूटे हुए पुर्जे बरामद किए गए.

24 जून को पीएस आईपी एस्टेट में एक आईफोन 15 छीने जाने की शिकायत मिली थी. इसके आधार पर एफआईआर दर्ज की गई. इंस्पेक्टर राजीव वत्स और एसीपी सुलेखा जगरवार के नेतृत्व में गठित टीम ने उन्नत तकनीकी उपकरणों का उपयोग कर जांच शुरू की.

26 जून को पुलिस को करोल बाग के देव नगर में छीने गए फोन की लोकेशन मिली. तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने वहां छापेमारी की और नवदीप कौर को हिरासत में लिया. उसके पास से चोरी का आईफोन 15 के अलावा 44 अन्य संदिग्ध चोरी के मोबाइल (43 आईफोन और 1 सैमसंग फोल्ड) और कई टूटे हुए मोबाइल पार्ट्स बरामद हुए.

पूछताछ में नवदीप ने अपने साथी रमनदीप और संजीव कुमार के साथ मिलकर चोरी के फोन खरीदने और उनके पुर्जे बेचने की बात कबूल की. पुलिस ने तकनीकी निगरानी के जरिए रमनदीप को हिमाचल प्रदेश के नाहन से गिरफ्तार किया, जो नेपाल भागने की फिराक में था.

रमनदीप ने बताया कि वे चोरी के फोन करोल बाग की एक महिला से खरीदते थे और उन्हें तोड़कर रिपेयरिंग दुकानों पर बेचते थे. संजीव कुमार अभी फरार है और उसकी तलाश जारी है. पुलिस जांच में पता चला कि 44 बरामद फोनों में से 11 का संबंध दिल्ली के विभिन्न थानों में दर्ज एफआईआर से है. रमनदीप पहले भी पंजाब में 70 मोबाइल फोन चोरी करने के मामले में शामिल रहा है. दोनों आरोपी दिल्ली में बेहतर जिंदगी की तलाश में आए थे, लेकिन मोबाइल रिपेयरिंग के धंधे में कम आय के कारण अपराध की राह पर चल पड़े. नवदीप बीएससी ग्रेजुएट है, जबकि रमनदीप 12वीं पास है.

पुलिस उप आयुक्त निधिन वलसन ने बताया कि जांच जारी है और बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है.

एसएचके/केआर