पुणे, 4 जुलाई . केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पुणे के दौरे पर हैं, जहां वो शुक्रवार को कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और अजीत पवार, शिक्षा मंत्री चंद्रकांत पाटिल और केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल समेत अन्य वरिष्ठ नेता इन कार्यक्रमों में मौजूद रहेंगे.
अमित शाह गुरुवार रात को दो दिवसीय महाराष्ट्र प्रवास के लिए पुणे पहुंचे. एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और भाजपा के अन्य वरिष्ठ नेताओं ने उनका स्वागत किया.
अपने दौरे के दौरान अमित शाह शुक्रवार को खड़कवासला स्थित राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) में श्रीमंत थोरले बाजीराव पेशवा की कांस्य प्रतिमा का अनावरण करेंगे. यह 13.5 फीट ऊंची और 4,000 किलोग्राम वजनी प्रतिमा ‘श्रीमंत थोरले बाजीराव पेशवा प्रतिष्ठान’ की ओर से भेंट की गई है.
गृह मंत्री शाह शुक्रवार को सबसे पहले एनडीए के कैडेट्स से संवाद करेंगे. इसके बाद वो कोंढवा स्थित जयराज स्पोर्ट्स एंड कन्वेंशन सेंटर का उद्घाटन करेंगे. वो खादी मशीन चौक पर स्थित बालासाहेब देवरस अस्पताल का दौरा करेंगे. अपने दौरे के आखिरी चरण में अमित शाह वडाचिवाडी में हेल्थ सिटी की आधारशिला रखेंगे और इसके बाद वापस लौटेंगे.
गृह मंत्री के दौरे को देखते हुए जिला प्रशासन ने सुरक्षा और यातायात व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए हैं.
यह अमित शाह का हाल के महीनों में महाराष्ट्र का 5वां दौरा है. भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र चव्हाण के चयन के बाद राज्य में उनकी यह पहली यात्रा है. शाह इससे पहले भी फरवरी, अप्रैल, मई और जून में महाराष्ट्र के अलग-अलग शहरों का दौरा कर पार्टी कार्यकर्ताओं से चुनावी तैयारियों को लेकर संवाद कर चुके हैं.
फिलहाल अमित शाह के दौरे को आगामी अक्टूबर-नवंबर में होने वाले स्थानीय निकाय और नगर निगम चुनावों को देखते हुए राजनीतिक दृष्टिकोण से अहम माना जा रहा है.
–
डीसीएच/केआर