कोलकाता, 3 जुलाई . भाजपा के वरिष्ठ नेता समिक भट्टाचार्य को पश्चिम बंगाल भाजपा का अध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर BJP MP ज्योतिर्मय सिंह महतो ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने नए प्रदेश अध्यक्ष को ईमानदार और मेहनती नेता बताया.
बंगाल में 2026 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले समिक भट्टाचार्य की नियुक्ति अहम मानी जा रही है. उनकी युवाओं के बीच अच्छी पकड़ है. संगठन में उन्होंने विभिन्न पदों पर रहते पार्टी को मजबूत करने का काम किया है.
समिक भट्टाचार्य के प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर BJP MP ज्योतिर्मय सिंह महतो ने Thursday को समाचार एजेंसी से बात की. उन्होंने कहा कि वह बहुत ही गतिशील और मेहनती नेता हैं, जिन्होंने लंबे समय तक विभिन्न भूमिकाओं में भाजपा संगठन की सेवा की है. मंडल स्तर के युवा कार्यकर्ता से लेकर अब प्रदेश अध्यक्ष बनने तक, उनकी यात्रा उल्लेखनीय और वास्तव में सराहनीय रही है. उनके नेतृत्व में हम 2026 में विधानसभा चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे. बंगाल की जनता बदलाव चाहती है और विधानसभा चुनाव में बदलाव होगा और भारी बहुमत से बंगाल में भाजपा की Government बनेगी.
Prime Minister मोदी को ‘द ऑफिसर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार ऑफ द घाना’ से सम्मानित किए जाने पर BJP MP ज्योतिर्मय सिंह महतो ने कहा कि यह बहुत गर्व का क्षण है. दुनिया भर में, कई देशों में, Prime Minister Narendra Modi को सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया गया है. विश्व में बहुत कम ऐसे नेता हैं जिन्हें यह पुरस्कार दिया गया है. यह हमारे लिए गर्व की बात है कि हमारे नेता को इतने बड़े पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
बंगाल की कानून-व्यवस्था पर उन्होंने कहा कि जो भी घटना होती है, यहां पीड़ित पर ही आरोप लगाया जाता है. अपराधियों को बचाने का काम Police करती है. आर.जी. कर मामले में Police ने अपराधियों को बचाने का काम किया था. यहां की जनता बदलाव चाहती है और बदलाव होने के बाद ही यहां पर जनता को न्याय मिलेगा.
–
डीकेएम/एकेजे