बर्मिंघम टेस्ट में इंग्लैंड के लिए मुश्किल खड़ी कर सकती है भारत की सटीक गेंदबाजी : आरोन

बर्मिंघम, 3 जुलाई . भारत के पूर्व तेज गेंदबाज वरुण आरोन ने एजबेस्टन में चल रहे दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने जिस रणनीति के तहत अपने गेंदबाजों का इस्तेमाल किया है, उसकी आलोचना की है. आरोन ने कहा कि अगर भारत ने सटीक गेंदबाजी की तो इंग्लैंड मुश्किल में पड़ सकती है.

जियो हॉटस्टार पर आरोन ने कहा, “इंग्लैंड की गेंदबाजी में गुणवत्तापूर्ण योजना की कमी दिखती है. दबाव बनाने के लिए आपको एक मजबूत फील्ड की जरूरत होती है. लेकिन, इंग्लैंड ने शुरुआत से आसान सिंगल्स गंवाए. इससे बल्लेबाज क्रीज पर आसानी से सेट हो जाता है.”

आरोन ने कहा, “आप लंबे समय तक लगातार दबाव बनाकर विकेट हासिल करते हैं. इंग्लैंड ने ऐसा नहीं किया. यह कहना जल्दबाजी होगी, लेकिन अगर भारत अपनी गेंदबाजी सही करता है, तो इंग्लैंड गंभीर संकट में पड़ सकता है, न सिर्फ इस मैच, बल्कि पूरी सीरीज में.”

वरुण ने कहा, “इंग्लैंड के नजरिए से देखें तो कैचिंग पोजीशन पर शायद ही कोई फील्डर था. टेस्ट क्रिकेट में, अगर कोई बल्लेबाज नजदीकी कैचिंग एरिया में फील्डर को देखता है तो उसे सावधान रहना पड़ता है. लेकिन इंग्लैंड ने ऐसा दबाव नहीं बनाया.”

उन्होंने कहा कि उदाहरण के लिए आप शोएब बशीर को लें. उन्होंने विकेट के चारों तरफ गेंदबाजी की. लेकिन, ऑफ स्पिनर के रूप में, आपको कम से कम एक स्लिप फील्डर की आवश्यकता होती है. वहां तो वह भी नहीं था. इस वजह से शुभमन गिल ने उन्हें कभी आगे बढ़कर, कभी रिवर्स स्वीप जैसे शॉट आसानी से खेले.

दूसरे दिन भारतीय टीम ने जिस अनुशासन और धैर्य के साथ बल्लेबाजी की, पूर्व तेज गेंदबाज ने उसकी प्रशंसा की.

आरोन ने कहा, “शुभमन गिल ने छठे विकेट के लिए रवींद्र जडेजा के साथ 203 और वाशिंगटन सुंदर के साथ सातवें विकेट के लिए 114 रन की अहम साझेदारी की. इन साझेदारियों के दौरान बल्लेबाज पूरी तरह नियंत्रण में दिखे. जडेजा और गिल ने पहले सेशन में न सिर्फ विकेट बचाए बल्कि तेजी से रन भी बनाए.”

बता दें दूसरे दिन के शुरुआती दो सेशन में भारत ने रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर के रूप में मात्र दो विकेट गंवाए.

एजबेस्टन में खेले जा रहे टेस्ट में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर भारतीय टीम को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था. कप्तान शुभमन गिल के 269, रवींद्र जडेजा के 89 और यशस्वी जायसवाल के 87 रन की मदद से भारत ने पहली पारी में 587 रन बनाए.

पीएके/एकेजे