Patna, 3 जुलाई . बिहार के Governor आरिफ मोहम्मद खान ने Thursday को बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स में आयोजित एक समारोह में ‘सचित्र रामकथा’ का विमोचन किया. यह पुस्तक बच्चों को मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के आदर्शों से जोड़ने का भावनात्मक प्रयास मानी जा रही है.
बताया गया कि ‘सचित्र रामकथा’ बच्चों के लिए विशेष रूप से तैयार की गई है. इसमें कुल 105 प्रसंगानुसार कहानियां प्रस्तुत की गई हैं. प्रत्येक कहानी को कथ्य के अनुसार, आकर्षक, कलात्मक और रंगीन चित्रों से सजाया गया है, जिससे बाल पाठकों को कथानक के साथ आत्मीय जुड़ाव हो सकेगा.
समारोह के बाद पत्रकारों से बातचीत में Governor ने पुस्तक की तारीफ करते हुए कहा कि अगर हम बच्चों को आकर्षित कर सकें कि वे एक आदर्श चरित्र के बारे में पढ़ें तो उसका उन पर असर पड़ता है. इससे उनका संस्कार बनता है और उससे हमारी संस्कृति का संरक्षण होता है.
इधर, Patna विश्वविद्यालय (पीयू) को पहली बार लॉटरी से प्राचार्य मिले हैं. दरअसल, यह फैसला Governor-सह-चांसलर आरिफ मोहम्मद खान के आदेश के बाद लिया गया, ताकि विश्वविद्यालयों में प्राचार्यों की नियुक्ति में किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी न हो. इसे लेकर नाराजगी भी दिखाई दे रही है.
Governor ने कहा कि हर किसी को खुश और नाराज होने का अधिकार है. यह तरीका सर्वमान्य है , जिसे हमने अपनाया. उन्होंने कहा, “मैं कोई ऐसी संभावना नहीं छोड़ना चाहता जहां पर प्राचार्यों को पसंद और नापसंद से कॉलेज भेजने की बात हो. यहां किसी का कुछ नहीं है.”
Prime Minister Narendra Modi को घाना के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ऑफिसर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार ऑफ घाना’ से सम्मानित किए जाने पर Governor आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि Prime Minister Narendra Modi को कई देशों में सम्मान मिले हैं. इससे देश की प्रतिष्ठा बढ़ी है.
–
एमएनपी/एकेजे