प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि योजना ने बदली किसानों की जिंदगी, मिल रही आर्थिक मजबूती

वैशाली,3 जुलाई . प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि योजना ने किसानों के जीवन को सरल बना दिया है. यह योजना किसानों के लिए वरदान साबित हो रही है. बिहार के वैशाली के किसान हरेंद्र सिंह ने बताया कि योजना से किसान आर्थिक रूप से मजबूत हो रहे हैं. हरेंद्र सिंह ने इसके लिए पीएम का आभार जताया है.

वैशाली के किसान हरेंद्र सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री के द्वारा किसानों के लिए चलाई गई स्कीम हर किसानों तक पहुंच रही है, जिससे किसान अपनी आमदनी को दुगुना कर रहे हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि पहले खेती में बहुत परेशानी होती थी, उन परेशानी को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों के लिए यह योजना चलाई और इसकी वजह से हमारी परेशानी दूर हुई है.

किसान हरेंद्र सिंह ने बताया कि उनकी किसानी परंपरागत है, जब से पैदा हुआ तब से ही खेती से जीवनयापन कर रहे हैं. पूरे परिवार का पालन-पोषण खेती के माध्‍यम से ही करते हैं. उन्‍होंने कहा कि नरेंद्र मोदी देश के पहले प्रधानमंत्री हैं, जिन्‍होंने किसानों की समस्‍या को समझा है. प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि योजना, पीएम फसल बीमा योजना से खेती करने वालों किसानों को लाभ मिल रहा है. धान लगाने का समय है तो किसान सम्‍मान निधि योजना के तहत दो हजार रुपये खाते में आ जाएंगे. जिससे खेती करने में बड़ी सुविधा होगी.

बता दें कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से देशभर के किसान लाभान्वित हो रहे हैं. इस योजना से मिलने वाले पैसे, गरीब किसानों को आर्थिक संबल और सम्मान दिला रहे हैं. कृषि प्रधान देश में गरीब किसानों के दर्द और समस्या को समझते हुए केंद्र की मोदी सरकार ने इस योजना की शुरुआत की थी. इस योजना के अंतर्गत किसानों के खाते में प्रतिवर्ष 6,000 रुपए (दो-दो हजार की तीन वार्षिक किश्त के रूप में) की आर्थिक सहायता दी जाती है. सहायता राशि डायरेक्ट हितग्राही किसानों के बैंक खाते में ट्रांसफर किए जाते हैं.

एएसएच/जीकेटी