यमन में गैस स्टेशन पर हौथी हमले में एक व्यक्ति की मौत, 14 घायल

अदन, 3 जुलाई . यमन के दक्षिण-पश्चिमी प्रांत तैज में गुरुवार को हौथी विद्रोहियों ने ड्रोन से एक गैस स्टेशन को निशाना बनाया. इस हमले में कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई और 14 अन्य घायल हो गए. यह जानकारी एक सरकारी अधिकारी ने दी.

स्थानीय अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर बताया कि यह हमला सुबह के समय हुआ जब हौथी विद्रोहियों ने ताइज शहर के उत्तर-पूर्व में स्थित कदसी गैस स्टेशन पर ईंधन टैंकों पर बमबारी की.

उन्होंने कहा कि शक्तिशाली विस्फोट में एक नागरिक की मौत हो गई और 14 से अधिक लोग घायल हो गए, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर है. सभी घायलों को इलाज के लिए पास के एक सरकारी अस्पताल में ले जाया गया.

सूत्र ने बताया कि विस्फोट स्थल के पास पूर्वी मोर्चे पर यमन सरकार के बलों और हौथी विद्रोहियों के बीच भीषण झड़पें हुईं. यमन सरकार के रक्षा मंत्रालय ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि हौथियों ने गैस स्टेशन पर ईंधन टैंकों पर बमबारी करने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया. विस्फोट के कारण गैस स्टेशन पूरी तरह नष्ट हो गया और आस-पास के कई आवासीय घरों में आग लग गई.

मंत्रालय के बयान के अनुसार, नागरिक सुरक्षा टीमों ने आग को सफलतापूर्वक बुझा दिया है और घायलों को सहायता प्रदान की है. हौथी समूह ने हमले के बारे में कोई बयान जारी नहीं किया है. सिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, यमन 2014 के अंत से ही एक विनाशकारी गृहयुद्ध में उलझा हुआ है, जिसमें हौथी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त यमन सरकार के खिलाफ लड़ रहे हैं.

यमन सरकार ने हौथी समूह पर अपने नियंत्रण वाले कई क्षेत्रों पर बार-बार ड्रोन और मिसाइल हमले करने का आरोप लगाया है. इन हमलों में नागरिक हताहत हुए हैं और जानमाल की क्षति हुई है.

इससे पहले मंगलवार को यमन के हौथी समूह ने मध्य इजरायल में बेन गुरियन हवाई अड्डे को निशाना बनाकर एक बैलिस्टिक मिसाइल दागने की जिम्मेदारी ली थी.

हौथी द्वारा संचालित अल-मसीरा टीवी पर प्रसारित एक टेलीविजन बयान में, समूह के सैन्य प्रवक्ता याह्या सरिया ने कहा कि उन्होंने “फिलिस्तीन-2 प्रकार की एक हाइपरसोनिक बैलिस्टिक मिसाइल का उपयोग करके तेल अवीव में बेन गुरियन हवाई अड्डे को निशाना बनाकर एक विशेष सैन्य अभियान चलाया था.”

सरिया के अनुसार, मिसाइल हमले ने “लाखों लोगों को आश्रयों में जाने और हवाई अड्डे के संचालन को बाधित करके अपना लक्ष्य सफलतापूर्वक हासिल किया.”

सरिया ने यह भी दावा किया कि एकतरफा मानवरहित हवाई वाहन (यूएवी) हमलों की लहर ने ईलाट, तेल अवीव और अश्कलोन में तीन संवेदनशील स्थलों को निशाना बनाया.

हौथी प्रवक्ता ने समूह की स्थिति को दोहराया कि यह तब तक “फिलिस्तीनी लोगों के समर्थन में” सैन्य अभियान जारी रखेगा जब तक कि इजरायल गाजा में अपनी सैन्य कार्रवाई बंद नहीं कर देता.

एएसएच/जीकेटी