जिस टेंडर में मेरा कोई रोल नहीं, उस मामले में ईडी ने की पूछताछ : सतेंद्र जैन

नई दिल्ली, 3 जुलाई . दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के नेता सत्येंद्र जैन गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के दफ्तर पहुंचे. ईडी कार्यालय से निकलने के बाद सत्येंद्र जैन ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि इसी ईडी ने मुझे 30 मई 2022 को गिरफ्तार किया था. उसके 4-5 महीने बाद टेंडर जारी हुआ, उस मामले में पूछताछ हुई, जिसमें मेरा कोई रोल नहीं है.

सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली में भाजपा की सरकार है. यह सरकार काम नहीं कर रही है. जनता ने आपको चुना है और 4-5 महीने हो गए तो अपना काम कीजिए. आप यह दिखाना चाहते हो कि सत्येंद्र जैन को बुला लिया, मनीष सिसोदिया को बुला लिया, अरविंद केजरीवाल को बुला लिया, आपको काम करने के लिए चुना गया है, आप अपना काम करिए. बारिश के पानी से गड्ढे भरे पड़े हैं, बिजली नहीं आ रही है, स्कूलों की फीस बढ़ रही है, इन समस्याओं पर ध्यान दीजिए.

उन्होंने कहा कि बाद में जो टेंडर हुआ, उसके बारे में मुझसे पूछताछ हो रही है. इनकी फाइलों से मुझे पता चला कि मेरे जेल जाने के चार-पांच महीने बाद टेंडर हुआ. इस तरह की राजनीति में पड़े रहने से कुछ नहीं होने वाला है.

सत्येंद्र जैन ने आगे कहा कि अगर वह शीश महल था तो क्यों नहीं जनता के लिए खोल देते हैं? किसी भी कैबिनेट मंत्री का घर खोल दीजिए. 90 साल बाद बिल्डिंग तोड़कर दोबारा बनाई गई तो उसमें क्या दिक्कत है? वो निजी संपत्ति तो नहीं थी. अगर हम कहें कि ईडी ने शीश महल बना लिया है तो क्या यह उनकी प्रॉपर्टी है, यह जनता और सरकार की संपत्ति है. अरविंद केजरीवाल ने चुनाव से बहुत पहले ही अपनी प्रॉपर्टी छोड़ दी थी. मुझे लगता है कि इस तरह के मुद्दे को बार-बार उठाना ठीक नहीं है. अगर दिल्ली की भाजपा सरकार ने काम नहीं किया तो जिस जनता ने उन्हें चुना, उसे सत्ता से हटाना भी आता है.

डीकेपी/एबीएम