New Delhi, 3 जुलाई . बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के उस बयान पर कांग्रेस नेता अखिलेश प्रसाद सिंह ने पलटवार किया है. जिसमें अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी(आप) ने अपने दम पर बिहार की सभी 243 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा की है. कांग्रेस नेता ने केजरीवाल के बयान पर कहा कि बिहार में आप का कोई वजूद नहीं.
Thursday को समाचार एजेंसी से बातचीत के दौरान कांग्रेस नेता अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि केजरीवाल सिर्फ समाचार में बने रहने के लिए इस तरह के बयान देते हैं. बिहार में उनकी पार्टी को कोई नहीं जानता है. दिल्ली में 10 साल केजरीवाल Chief Minister रहे तो उनका नाम बिहार के लोगों ने जरूर सुना होगा. लेकिन, उनकी पार्टी का बिहार में कोई वजूद नहीं है.
आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने Thursday को यह ऐलान किया है कि उनकी पार्टी बिहार विधानसभा चुनाव में इंडी अलायंस के साथ गठबंधन नहीं करेगी. आप अकेले ही अपने दम पर चुनाव मैदान में उतरेगी. केजरीवाल ने कहा है कि इंडी अलायंस के साथ गठबंधन सिर्फ Lok Sabha चुनाव के लिए हुआ था. विधानसभा चुनाव अपने दम पर लड़ेंगे.
दूसरी ओर चुनाव आयोग के साथ इंडी गठबंधन प्रतिनिधिमंडल की बैठक पर कांग्रेस नेता अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि चुनाव आयोग के व्यवहार से हम लोग संतुष्ट नहीं हैं. हालांकि, हमने अपनी बातें रखी और कठिनाइयों को उजागर किया. आठ करोड़ मतदाताओं का सत्यापन एक महीने के भीतर नहीं किया जा सकता. जो लोग बाहर रहते हैं, जैसे मजदूरी, नौकरी या व्यवसाय के लिए दूसरे राज्यों में जाते हैं, उन्हें आप कितना दौड़ाएंगे. इसके लिए समय चाहिए.
उन्होंने आगे कहा कि 2003 में भी चुनाव आयोग ने वेरिफिकेशन का काम किया था. तब एक साल Lok Sabha चुनाव और दो साल विधानसभा चुनाव के लिए समय बाकी था. बिहार का अधिकतर इलाका बाढ़ के कारण डूबा रहता है. ऐसे में एक माह के भीतर वोटर लिस्ट में वेरिफिकेशन कैसे पूरा होगा, यह संभव नहीं है.
–
डीकेएम/जीकेटी