Patna, 3 जुलाई . राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख और पूर्व Union Minister पशुपति कुमार पारस ने इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में महागठबंधन के साथ जाने के संकेत दिए हैं. उन्होंने कहा कि बिहार में सत्ता परिवर्तन की लहर चल रही है और राज्य की जनता वर्तमान Government से छुटकारा चाहती है.
पशुपति कुमार पारस ने कहा कि उनकी पार्टी जल्द ही गठबंधन को लेकर बड़ा निर्णय लेगी और पूरी मजबूती से विधानसभा का चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कहा, “हम और हमारी पार्टी इस वर्ष बिहार में सामाजिक न्याय की Government बनाने को लेकर संकल्पित हैं.” उन्होंने महागठबंधन के नेताओं से बातचीत होने की बात भी स्वीकार की.
Patna में पार्टी के प्रदेश कार्यालय में एक प्रेस वार्ता के दौरान पूर्व Union Minister ने मतदाता सूची पुनरीक्षण का भी विरोध किया. उन्होंने कहा कि भाजपा एवं एनडीए गठबंधन में शामिल पार्टियां विधानसभा चुनाव में अपनी हार के अंदेशे से चुनाव आयोग का सहारा लेकर सुदूर गांव एवं राज्य के ग्रामीण एवं मलिन बस्तियों में बसने वाले दलित, गरीब, वंचित एवं शोषित तबके के मतदाताओं के मतदान के अधिकार को छीनने का षड्यंत्र रच रही हैं.
उन्होंने कहा कि भाजपा निर्वाचन आयोग एवं अन्य संवैधानिक संस्थाओं का अपने पक्ष में इस्तेमाल कर बिहार एवं देश के अन्य राज्यों में चुनाव जीतना चाहती है. भाजपा के इन मंसूबों को बिहार की जनता कभी भी कामयाब नहीं होने देगी. भाजपा पर देश से क्षेत्रीय पार्टियों को समाप्त करने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि वह देश को ‘वन नेशन-वन पार्टी’ की ओर ले जाना चाहती है.
पशुपति पारस ने कहा कि चुनाव आयोग के मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान के खिलाफ उनकी पार्टी उच्च न्यायालय एवं देश के Supreme court जाएगी. उन्होंने कहा, “हम लोग लोकतंत्र एवं लोकतांत्रिक मूल्यों को समाप्त नहीं होने देंगे.”
उन्होंने वक्फ संशोधन कानून को लेकर भी केंद्र Government को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि केंद्र की एनडीए Government देश के मुसलमानों की संपत्तियों, मस्जिदों, मदरसों, खानकाहों को हड़पना चाहती है, लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे. पूर्व Union Minister ने एनडीए में जल्द टूट होने का दावा किया.
प्रेस वार्ता में पूर्व Union Minister ने 5 जुलाई को पार्टी के संस्थापक रामविलास पासवान की जयंती Patna के पार्टी कार्यालय में भव्य रूप से मनाए जाने की जानकारी भी साझा की.
–
एमएनपी/एबीएम/एकेजे