लंदन, 3 जुलाई . India और इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम के बीच Friday को पांच टी20 मैचों की सीरीज का तीसरा मैच खेला जाएगा. मैच से पहले इंग्लैंड को बड़ा झटका लगा है. चोट की वजह से कप्तान नट सेवियर ब्रंट इस मैच से बाहर हो गई हैं. उनकी जगह इंग्लैंड की कप्तानी टैमी ब्यूमोंट करेंगी.
34 साल की टैमी ब्यूमोंट पहली बार इंग्लैंड टी20 टीम की कप्तानी करती नजर आएंगी.
इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने कहा, “स्कैन के बाद ही पता चल पाएगा कि ब्रंट सीरीज के बाकी मैचों में खेल पाएंगी या नहीं. उनकी जगह शीर्ष क्रम की बल्लेबाज मैया बाउचियर को ओवल में होने वाले मैच से पहले कवर के तौर पर टी20आई टीम में शामिल किया गया है.”
बल्लेबाजी ऑलराउंडर नट ने ट्रेंट ब्रिज में India के खिलाफ पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 66 रन की पारी खेली थी. इस मैच में इंग्लैंड को 97 रन से हार का सामना करना पड़ा था. दूसरे मैच में ब्रंट ने 13 रन बनाए थे. इस मैच में भी इंग्लैंड 24 रन से हारी थी. दूसरे मैच के दौरान ही ब्रंट को कमर में चोट लगी थी.
India और इंग्लैंड के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है. भारतीय टीम ने इस सीरीज में अपने प्रदर्शन से इंग्लैंड को चौंकाया है. India ने पहले टी20 में इंग्लैंड के खिलाफ अपना सर्वाधिक स्कोर 210 रन बनाया था. इस मैच में मंधाना ने अपने करियर का पहला शतक लगाया था और India को 97 रन से बड़ी जीत दिलाने में मदद की थी.
दूसरे टी20 में भारतीय टीम ने जेमिमा रोड्रिग्स और अमनजोत कौर के 63-63 रन की मदद से 181 रन बनाए थे और इंग्लैंड को 157 पर रोक 24 रन से मैच जीता था.
भारतीय टीम सीरीज में 2-0 से आगे है. India के पास Friday को ओवल में होने वाले तीसरे मैच में जीत के साथ ही सीरीज जीतने का मौका है. चौथा टी20 मैच 9 जुलाई को मैनचेस्टर और पांचवां मैच 12 जुलाई को बर्मिंघम में खेला जाएगा.
–
पीएके/एबीएम