मंडी, 3 जुलाई . Himachal Pradesh विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सराज विधानसभा क्षेत्र में हुई भीषण त्रासदी को लेकर प्रदेश की सुक्खू Government पर हमला बोला. उन्होंने Thursday को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि जो भीषण त्रासदी सराज में हुई है उससे बहुत बड़ा नुकसान पूरे क्षेत्र ने झेला है. उन्होंने कहा कि पिछले 25 वर्षों में क्षेत्र लोगों के साथ मिलकर सराज को जिस मुकाम पर लाकर खड़ा किया था, आज त्रासदी के कारण वह सब तबाह हो गया है.
राज्य के पूर्व Chief Minister जयराम ठाकुर ने बताया कि जंजैहली, जरोल, च्यूणी, लंबाथाच, थुनाग, बगस्याड़, बाड़ा, परवाड़ा, थाची, कुकलाह और बाखली में बहुत ज्यादा नुकसान हुआ है. पूरे क्षेत्र में अभी तक 30 से अधिक लोग लापता हैं और नौ शव को बरामद हुए हैं. सबसे ज्यादा जानी नुकसान पखरैर पंचायत के देजी में हुआ है, जहां एक ही गांव के 11 लोग लापता हैं. 500 से ज्यादा घरों और दुकानों को नुकसान पहुंचा है. कई पुल टूट गए हैं और कई सड़कें इतनी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई हैं जिनकी मरम्मत नहीं हो सकती.
उन्होंने कहा कि नाचन विधानसभा क्षेत्र में भी ऐसी ही स्थिति देखने को मिल रही है. नाचन क्षेत्र के एक गांव में भारी नुकसान हुआ है. जहां नौ लोग लापता बताए जा रहे हैं. वहां अब तक दो शव बरामद किए जा चुके हैं.
भाजपा विधायक ने कहा कि Wednesday को एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें सराज पहुंची हैं. खुद Chief Minister सुक्खू भी हेलीकॉप्टर से हवाई सर्वेक्षण करने के बाद रैणगलू में उतरे थे और वहां लोगों से मिलकर राशन भी वितरित किया था. लेकिन जो राहत कार्य Government और प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे हैं, वे पर्याप्त नहीं हैं.
जयराम ठाकुर ने कहा कि जिस तरह से कार्य किया जा रहा है, इस रफ्तार से स्थिति सामान्य होने में ही दो-तीन महीने का समय लग जाएगा. Government और प्रशासन को इसमें गंभीरता दिखाने की जरूरत है. मशीनों की संख्या बढ़ाई जाए और यहां बड़ी मशीनें तैनात की जाएं. युद्धस्तर पर सड़क, बिजली और जलापूर्ति की बहाली की कार्य किया जाना चाहिए. केंद्र Government की तरफ से भी मदद की पेशकश की गई है, जिसके लिए हम उनका आभार जताते हैं.
–
एकेएस/एकेजे