भारत जल्द ही दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा : पीएम मोदी

अकरा, 3 जुलाई . Prime Minister Narendra Modi ने Thursday को कहा कि पिछले एक दशक में India ने हर क्षेत्र में बड़ा बदलाव देखा है और स्थिर राजनीति एवं सुशासन की नींव पर देश जल्द ही दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा.

घाना की संसद में अपने ऐतिहासिक संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि India ग्लोबल वृद्धि में लगभग 16 प्रतिशत का योगदान देता है.

Prime Minister ने सदन में कहा, “आज India सबसे तेजी से बढ़ती उभरती अर्थव्यवस्था है. स्थिर राजनीति और सुशासन की नींव पर India जल्द ही तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा.”

पीएम मोदी ने आगे कहा कि India को जनसांख्यिकी का लाभ मिल रहा है.

पीएम मोदी ने अपने संबोधन के दौरान कहा, “India में अब दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्ट-अप इकोसिस्टम है. India एक इनोवेशन और टेक्नोलॉजी सेंटर है, जहां वैश्विक कंपनियां आना चाहती हैं.”

उन्होंने कहा, “हमें दुनिया की फार्मेसी के रूप में पहचाना जाता है. आज भारतीय महिलाएं विज्ञान, अंतरिक्ष, विमानन और खेल में अग्रणी हैं. India चंद्रमा पर पहुंच गया है और आज एक भारतीय ऑर्बिट में हमारे मानव अंतरिक्ष मिशन को पंख दे रहा है.”

Prime Minister ने आगे कहा कि India के लोगों ने 2047 तक India को एक विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया है, जब हम स्वतंत्रता के 100 साल पूरे होने का जश्न मनाएंगे.

उन्होंने कहा, “घाना प्रगति और समृद्धि के मार्ग पर आगे बढ़ रहा है, India इस राह पर आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेगा.”

पीएम मोदी ने कहा कि पूरे अफ्रीका महाद्वीप में 200 से अधिक भारतीय परियोजनाएं कनेक्टिविटी, बुनियादी ढांचे और औद्योगिक क्षमता को बढ़ाती हैं. हर साल, भारत-अफ्रीका व्यापार सम्मेलन नए अवसर पैदा करता है.

Prime Minister ने कहा, “घाना में हमने पिछले साल टेमा-मपाकादान रेल लाइन का उद्घाटन किया था. यह अफ्रीकी क्षेत्र के इस हिस्से में सबसे बड़ी बुनियादी ढांचा परियोजना है. हम अफ्रीकी महाद्वीपीय मुक्त व्यापार क्षेत्र के तहत आर्थिक एकीकरण में तेजी लाने के घाना के प्रयासों का स्वागत करते हैं. इस रीजन में घाना में आईटी और इनोवेशन केंद्र बनने की भी काफी संभावनाएं हैं. हम मिलकर भविष्य को आकार देंगे, जो कि आशा और प्रगति से भरा होगा.”

इससे पहले, Prime Minister मोदी को President जॉन महामा ने देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ऑफिसर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार ऑफ घाना’ से सम्मानित किया. Prime Minister मोदी ने इस सम्मान के लिए घाना के President को धन्यवाद दिया और इसे “बेहद गर्व की बात” बताया.

एबीएस/