दिव्यांका ने विवेक संग शेयर की तस्वीर, बताया ‘खूबसूरत रिश्ते का राज’

मुंबई, 3 जुलाई . टेलीविजन इंडस्ट्री की मशहूर जोड़ी दिव्यांका त्रिपाठी और विवेक दहिया ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपने रिश्ते की खूबसूरत बातें शेयर की. दोनों ने बताया कि वे एक-दूसरे को नए सिरे से जानने और अपने रिश्ते को और मजबूत करने के दौर से गुजर रहे हैं. दिव्यांका ने इंस्टाग्राम पर अपनी और विवेक के साथ हाल की आउटिंग की तस्वीरें भी शेयर की.

दिव्यांका ने शेयर की गई तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा, “एक आउटिंग… ऐसी कई साधारण मुलाकातें हमारे रिश्ते को और गहरा करती हैं, हमें अलग तरह से बात करने और एक-दूसरे को फिर से जानने का मौका देती हैं. यही खूबसूरत रिश्ते का राज है.”

तस्वीरों में दिव्यांका और विवेक रोमांटिक अंदाज में नजर आए. एक तस्वीर में दोनों खुशी से एक साथ पोज दे रहे हैं, जबकि दूसरी पोस्ट में दिव्यांका ने खाने की झलक और अपनी कुछ अकेली तस्वीरें भी शेयर की.

हाल ही में इस जोड़े के अलगाव की अफवाहें उड़ी थीं, जब विवेक को मुंबई एयरपोर्ट पर एक अनजान लड़की के साथ देखा गया. हालांकि, विवेक ने इन अफवाहों पर मजेदार अंदाज में जवाब देते हुए इसका खंडन किया था. मजाक उड़ाते हुए कहा था कि वह ऐसी खबरों को पढ़कर अपना मनोरंजन करते हैं और उन्हें बस पॉपकॉर्न की जरूरत पड़ती है.

दिव्यांका और विवेक की शादी 8 जुलाई 2016 को हुई थी. दोनों की मुलाकात ‘ये है मोहब्बतें’ के सेट पर हुई थी. इस जोड़े ने साल 2017 में टीवी शो ‘नच बलिए’ के 8वें सीजन में हिस्सा लिया था. दिव्यांका और विवेक इस सीजन के विजेता थे.

वहीं, दिव्यांका के करियर की बात करें तो उन्होंने साल 2006 में ‘बनूं मैं तेरी दुल्हन’ से शुरुआत की थी, जबकि विवेक ने साल 2013 में ‘ये है आशिकी’ से डेब्यू किया. विवेक ‘ये है मोहब्बतें’, ‘कयामत की रात’ और ‘कवच’ जैसे शो में नजर आए.

दिव्यांका हाल ही में वेब सीरीज ‘द मैजिक ऑफ शिरी’ में दिखीं, जिसमें उन्होंने एक गृहिणी की भूमिका निभाई, जो जादूगर बनने का सपना देखती है. यह सीरीज जियोसिनेमा पर स्ट्रीम हो रही है.

एमटी/जीकेटी