मुंबई, 3 जुलाई . डायरेक्टर, कोरियोग्राफर अहमद खान ने गुरुवार को अपनी गुरु और मशहूर कोरियोग्राफर सरोज खान की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी. अहमद ने बताया कि दोनों के बीच बेहद खास रिश्ता था. डायरेक्टर के लिए सरोज खान मां जैसी थीं.
सरोज खान का निधन 3 जुलाई 2020 को हुआ था. अहमद ने उनके साथ अपने खास रिश्ते को याद करते हुए बताया कि वह उनके लिए सिर्फ एक मेंटर नहीं, बल्कि मां की तरह थीं. अहमद ने अपने करियर की शुरुआत उनके मार्गदर्शन में एक बैकग्राउंड डांसर के रूप में की थी. यह रिश्ता डांस फ्लोर से कहीं आगे था, क्योंकि सरोज ने उन्हें हमेशा अपने बेटे की तरह प्यार और मार्गदर्शन दिया.
अहमद ने बताया, “वह मेरे लिए मां जैसी थीं. मैं उन्हें बचपन से जानता था. सेट पर वह मेरा ख्याल रखती थीं और मुझे बेटे की तरह प्यार देती थीं. उनका जाना मेरे लिए बहुत व्यक्तिगत नुकसान है. कोई दिन ऐसा नहीं जाता, जब मैं उन्हें याद नहीं करता हूं. वह हमेशा मेरे परिवार का हिस्सा रहेंगी. मैं उन्हें कभी नहीं भूल सकता.”
अहमद ने सरोज खान के साथ फिल्म ‘मिस्टर इंडिया’ में काम किया था और बाद में ‘रंगीला’ में उनकी जगह ली, जब सरोज की तारीखें उपलब्ध नहीं थीं.
सरोज खान की कोरियोग्राफी ने बॉलीवुड में कई आइकॉनिक गाने दिए और उनकी शिक्षाएं आज भी अहमद के काम में झलकती हैं. अहमद ने बताया, “उनकी कमी मुझे हर पल महसूस होती है, लेकिन उनकी सीख प्रेरणा का स्रोत है.”
हाल ही में अहमद ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘वेलकम टू द जंगल’ के बारे में बात की. मोस्टअवेटेड मनोरंजक फिल्म की शूटिंग के आखिरी लंबे शेड्यूल को कुछ विशेष वजह से रोकना पड़ा. अब शूटिंग जल्द ही शुरू होने की उम्मीद है.
अहमद खान एक कुशल निर्देशक और कोरियोग्राफर के रूप में जाने जाते हैं, उन्होंने ‘बादशाहो’, ‘बागी 2’ और ‘बागी 3’ जैसी फिल्मों में अपने काम से दर्शकों का दिल जीता है.
–
एमटी/एकेजे