थ्री लैंग्वेज पॉलिसी को वापस लिए जाने के बाद उदय सामंत का आया बयान, मराठी भाषा को लेकर ये कहा

Mumbai , 3 जुलाई (आईएनएस). Maharashtra में थ्री लैंग्वेज पॉलिसी को वापस लिए जाने के बाद विपक्ष 5 जुलाई को ‘विजय उत्सव’ मनाने वाला है. इस बीच Maharashtra उद्योग एवं मराठी भाषा मंत्री उदय सामंत ने मराठी भाषा को लेकर ताजा बयान दिया है.

उदय सामंत ने कहा, “मराठी हमारी भाषा है. अगर मराठी भाषा का अपमान होगा तो हम लोग मराठी के साथ हैं, लेकिन Mumbai और Maharashtra में हर भाषा के लोग रहते हैं. ऐसे में किसी भी भाषा भाषी लोगों को कोई परेशानी होगी तो Police उन्हें परेशान करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करेगी. क्योंकि कानून को हाथ में लेने का अधिकार किसी को भी नहीं है.”

उन्होंने राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे के साथ आने के सवाल पर कहा, “ठाकरे भाई साथ आए, इस पर जवाब उनको देना है. उसको लेकर किसी को कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन मेरी जितनी Political समझ है उसके अनुसार राज ठाकरे की सोच एकदम अलग है. अब बात केवल उद्धव ठाकरे की नहीं है, वह महाविकास अघाड़ी का हिस्सा हैं. ऐसे में मुझे लगता है कि Maharashtra नवनिर्माण सेना (एमएनएस) का गठबंधन उन लोगों के साथ नहीं हो सकता है, जो लोग वीर सावरकर का अपमान करते रहे हैं.”

दिशा सालियान केस पर बोलते हुए उन्होंने कहा, “दिशा सालियान केस में अभी एसआईटी की पूरी रिपोर्ट आएगी, फिर बात करेंगे. माफी मांगने का सवाल ही नहीं उठता है. ये लोग शिंदे साहब की बदनामी रोज कर रहे हैं.”

इतना ही नहीं, राहुल गांधी को लेकर किसानों के मुद्दे पर सवाल उठाए जाने पर उन्होंने कहा, ‘राहुल गांधी ने Maharashtra के किसानों के मुद्दे पर बहुत जल्दी बोला है. अभी तक वे कहां थे? जब कोई भी आपदा आती है, तो ये लोग कहां रहते हैं? Maharashtra में महायुति की Government है और ये किसानों की ही Government है और किसानों के लिए ही काम करती है.”

वहीं, पुणे रेप केस को लेकर उदय सामंत ने कहा, “Police इस पर कार्रवाई कर रही है.”

बता दें, Maharashtra के पुणे में एक अज्ञात व्यक्ति ने ‘कूरियर डिलीवरी एग्जीक्यूटिव’ (सामान पहुंचाने वाला) बनकर एक फ्लैट में घुसकर 22 साल की एक युवती से कथित तौर पर बलात्कार किया. इस मामले में Police ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश तेज कर दी है. Police के मुताबिक आरोपी का चेहरा एक cctv में कैद हो गया है. यह घटना शहर के कोंढवा Police थाना क्षेत्र की है. Police ने खुलासा किया कि आरोपी ने पीड़िता के फोन से सेल्फी भी ली और उस पर एक संदेश छोड़ा, जिसमें उसने पीड़िता को धमकी दी है.

वीकेयू/जीकेटी