नोएडा : कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस-प्रशासन की बैठक, रूट प्लान तैयार

नोएडा, 3 जुलाई . गौतमबुद्ध नगर में Police प्रशासन ने आगामी कांवड़ यात्रा को लेकर कमर कस ली है. इस यात्रा को सकुशल संपन्न करवाने के लिए एक तरफ पूरे जिले के अलग-अलग जोन में पीस कमेटी की बैठक हो रही है और साथ ही इसके लिए रूट प्लान भी तैयार किया गया है.

यात्रा के दौरान सुरक्षा, यातायात और व्यवस्था बनाए रखने के लिए Police-प्रशासन ने व्यापक तैयारियां भी शुरू कर दी हैं. इसी क्रम में गौतमबुद्ध नगर के डीसीपी ट्रैफिक ने गाजियाबाद Police कमिश्नरेट समेत अन्य जिलों के अधिकारियों के साथ एक अहम बैठक भी की है.

बैठक में रूट प्लान से लेकर सुरक्षा व्यवस्था तक की रूपरेखा तय की गई. गौतमबुद्ध नगर में कांवड़ यात्रा के दौरान जिले में करीब 1,500 Policeकर्मी सुरक्षा और निगरानी के लिए तैनात किए जाएंगे. इसके अलावा, रूटों पर सफाई व्यवस्था, मेडिकल सुविधा, पानी की व्यवस्था, रात्रि विश्राम स्थल और दिशा-निर्देश से संबंधित बोर्ड भी लगाए जाएंगे, ताकि कांवड़ यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो.

डीसीपी ट्रैफिक लखन सिंह यादव के मुताबिक, यात्रा के लिए रूट भी तय कर दिए गए हैं. एनएच-24, मयूर विहार, कालिंदी कुंज और चिल्ला बॉर्डर जैसे अहम बिंदुओं को चिन्हित किया गया है, जहां से कांवड़ यात्री दिल्ली, उत्तर प्रदेश और Haryana की सीमाओं से होकर गुजरते हैं. इन रूटों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी.

चिल्ला बॉर्डर को इस बार सबसे अहम माना जा रहा है क्योंकि दिल्ली से लगते इस बॉर्डर से भारी संख्या में कांवड़ यात्रियों का आना-जाना होता है. ऐसे में यहां अतिरिक्त सुरक्षा बल, बैरिकेडिंग और ट्रैफिक डायवर्जन की योजना बनाई गई है.

डीसीपी ट्रैफिक लखन सिंह यादव ने बताया कि कांवड़ यात्रा श्रद्धालुओं की आस्था से जुड़ी है, इसलिए प्रशासन का प्रयास है कि यात्रा के दौरान कोई अव्यवस्था या असुविधा न हो. यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए सभी जरूरी उपाय किए जा रहे हैं. ट्रैफिक Police, स्थानीय थाना Police और स्वयंसेवकों की सहायता से व्यवस्था को बेहतर बनाया जाएगा.

इसके अलावा, नोएडा ट्रैफिक Police social media और पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम के माध्यम से जनता को मार्ग परिवर्तनों और ट्रैफिक अपडेट्स की जानकारी देती रहेगी.

पीकेटी/एबीएम