दिल्ली-एनसीआर में बारिश का दौर, गर्मी से मिलेगी राहत

नोएडा, 3 जुलाई . दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने करवट ले ली है. मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, अगले एक सप्ताह तक गरज के साथ बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. इस दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी. हालांकि, उमस लोगों को अब भी परेशान कर सकती है.

मौसम विभाग की वेबसाइट पर जारी सात दिनों के पूर्वानुमान के अनुसार, 3 से 8 जुलाई तक प्रतिदिन ‘गरज के साथ बारिश’ की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग के मुताबिक, 3 जुलाई को अधिकतम तापमान 37 डिग्री और न्यूनतम 28 डिग्री रहेगा और ह्यूमिडिटी 79 प्रतिशत से 65 प्रतिशत के बीच रहेगी.

मौसम विभाग के मुताबिक, 4 जुलाई को भी यही पैटर्न जारी रहेगा, तापमान 37 डिग्री और 27 डिग्री के बीच रहेगा. 5 जुलाई को हल्की गिरावट के साथ अधिकतम तापमान 36 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री रहने की संभावना है.

वहीं, 6 जुलाई को तापमान गिरकर अधिकतम 33 डिग्री और न्यूनतम 27 डिग्री हो जाएगा और नमी बढ़कर 90 प्रतिशत तक पहुंच सकती है. 7 और 8 जुलाई को तापमान 34 डिग्री और 27 डिग्री के आसपास रहने की संभावना जताई गई है.

मौसम विभाग के मुताबिक, आसमान में छाए बादल तेज धूप से राहत देंगे, जिससे दिन के समय गर्मी का असर कम महसूस होगा. हल्की बारिश या बूंदाबांदी लोगों को सुकून दे सकती है.

मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक, जैसे-जैसे मानसून अपने प्रभाव में आएगा, वैसे-वैसे बारिश की तीव्रता बढ़ सकती है. आने वाले दिनों में तेज बारिश के साथ-साथ आंधी-तूफान की स्थिति भी उत्पन्न हो सकती है, इसलिए नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.

पीकेटी/पीएसके