झारखंड के देवघर में युवक को गोलियों से भूना, परिवार में पसरा मातम

देवघर, 3 जुलाई . झारखंड के देवघर में बुधवार देर रात अपराधियों ने 22 वर्षीय दिनेश कुमार सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी. वह कुंडा थाना क्षेत्र के करनीबाग महालक्ष्मी नगर का रहने वाला था.

पुलिस का कहना है कि हत्या की वजह पुरानी दुश्मनी है. आरोपियों का पता चल गया है और जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा.

जानकारी के अनुसार, दिनेश दवा लेने शहर गया था. लौटते वक्त कुंडा मोड़ के पास अपराधियों ने उस पर फायरिंग की. गोलियों की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़े और दिनेश के परिवार को खबर दी. इसके बाद लोगों ने उसे तुरंत देवघर सदर अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

डॉक्टरों ने बताया कि दिनेश के सीने, पेट और हाथ में चार गोलियां लगी थीं. दिनेश की बहन किरण कुमारी ने कहा कि अस्पताल ले जाते समय दिनेश ने बताया कि गांव के राजा तुरी और कन्हैया सिंह ने उस पर गोलियां चलाईं. किरण ने बताया कि एक महीने पहले भी जमीन के विवाद में दोनों ने दिनेश को जान से मारने की धमकी दी थी.

दिनेश एक स्थानीय कॉलेज का छात्र था. वारदात की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की बहन और परिजनों का बयान दर्ज किया है. मामले की तहकीकात चल रही है.

बताया जाता है कि पुलिस ने घायल अवस्था में दिनेश से पूछताछ की. वहीं, तलाशी के क्रम में उसके कमर से पिस्तौल और चार जिंदा कारतूस मिले, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया.

आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. गुरुवार को मृतक का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया. इस वारदात के बाद पदमपुर गांव और आसपास के इलाके में दहशत है.

एसएनसी/पीएसके