बाबा बर्फानी के भक्तों को शिवराज सिंह ने दीं शुभकामनाएं, बोले ‘अमरनाथ यात्रा सनातन संस्कृति का प्रतीक’

New Delhi, 3 जुलाई . Union Minister शिवराज सिंह चौहान ने पवित्र श्री अमरनाथ यात्रा के शुभारंभ पर सभी श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दी हैं. शिवराज सिंह ने इस यात्रा को सनातन संस्कृति और भगवान शिव के भक्तों के लिए विशेष महत्व का बताया. जम्मू कश्मीर दौरे से पहले उन्होंने ये प्रतिक्रिया दी है.

शिवराज सिंह चौहान ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “पवित्र श्री अमरनाथ यात्रा के शुभारंभ पर सभी श्रद्धालुओं को हार्दिक शुभकामनाएं! महान सनातन संस्कृति और देवाधिदेव महादेव के भक्तों के लिए विशेष महत्व रखने वाली यह दिव्य यात्रा आप सभी तीर्थयात्रियों के लिए सुखद, मंगलमय और कल्याणकारी हो. बाबा बर्फानी आप सबकी समस्त मनोकामनाएं पूर्ण करें और अपना आशीर्वाद सदैव बनाए रखें, यही प्रार्थना है.”

जम्मू कश्मीर के उपGovernor मनोज सिन्हा ने भी बाबा बर्फानी के सभी भक्तों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं. एलजी ऑफिस के ‘एक्स’ अकाउंट से एक पोस्ट में लिखा गया, “श्री अमरनाथ जी की पवित्र यात्रा से समाज और राष्ट्र को नया मार्गदर्शन मिलता है. बाबा अमरनाथ जी की पवित्र यात्रा का आज से शुभारंभ हो रहा है. मैं बाबा बर्फानी के सभी भक्तों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं.”

उपGovernor की तरफ से पोस्ट में लिखा गया, “सभी श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए हर संभव व्यवस्था की गई है. आपकी तीर्थयात्रा आध्यात्मिक रूप से सुखद हो, यह श्राइन बोर्ड की प्राथमिकता है. बाबा अमरनाथ सभी भक्तों की मनोकामना पूरी करें. हर हर महादेव!”

शिवराज सिंह चौहान Thursday को जम्मू-कश्मीर दौरे पर पहुंच रहे हैं. इससे पहले उन्होंने एक अन्य पोस्ट के जरिए जम्मू-कश्मीर की प्रशंसा की. उन्होंने कहा, “जम्मू-कश्मीर के बहनों और भाइयों, जम्मू-कश्मीर India का मुकुटमणि है. दुनिया में स्वर्ग अगर कहीं है तो जम्मू-कश्मीर में ही है. Prime Minister Narendra Modi का संकल्प है- विकसित India और विकसित India के निर्माण के लिए विकसित जम्मू-कश्मीर.”

Union Minister ने आगे लिखा, “जम्मू-कश्मीर की खेती विकसित हो, किसान समृद्ध हों, गांव-गांव में सड़कों का जाल बिछ जाए, गरीबों के घर बन जाएं और हर बहन लखपति बने, ये हमारा संकल्प है. मैं जम्मू-कश्मीर आ रहा हूं और राज्य Government के साथ मिलकर हम विकसित कृषि और समृद्ध किसान का रोड मैप भी बनाएंगे. ग्रामीण विकास की योजनाओं पर भी चर्चा करके जम्मू-कश्मीर Government के साथ कैसे तेजी से आगे बढ़े, इसका हम प्रयत्न करेंगे.”

उन्होंने कहा, “जम्मू-कश्मीर वासियों, आप सुखी हों, निरोग हों, आपका मंगल हो, आपका कल्याण हो, इसी भाव से पीएम मोदी के विकास और जन कल्याण के मंत्र को पूरा करने के लिए मैं आपके बीच रहूंगा.”

डीसीएच/केआर