अहमदाबाद, 2 जुलाई . प्रसिद्ध कथावाचक एवं बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री ने देश में हिंदुओं के आपस में लड़ने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया. उन्होंने सभी से राष्ट्रवाद पर ध्यान देने की अपील की. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रवक्ता रोहन गुप्ता ने बुधवार को उनके बयान का समर्थन किया.
रोहन गुप्ता ने समाचार एजेंसी से बात करते हुए कहा, “देश की विपक्षी पार्टियां जिस तरह से जातिवाद को आगे रखकर राष्ट्रवाद को पीछे कर रही हैं, यह देश के लिए खतरनाक है. यही कारण है कि आज विपक्षी पार्टियों के लिए सनातन दुश्मन बन चुका है. जहां भी उन्हें मौका मिलता है, सनातन, सनातन के संत और कुंभ का अपमान करते हैं. देश की जनता उनकी राजनीति को अच्छी तरह से समझ रही है.”
उन्होंने कहा, “तुष्टिकरण के तहत किसी एक वर्ग को अच्छा लगाने के लिए विपक्षी पार्टियां किस हद तक जा सकती हैं, इसको देश की जनता देख रही है. लगातार ऐसी चीजें हो रही हैं. यह देश की राजनीति में तुष्टिकरण की राजनीति का प्रयोग है. चाहे हम वक्फ बोर्ड, सनातन के अपमान, कुंभ के विरोध, बांग्लादेश में हमारे हिंदू भाई-बहनों पर हो रहे हमलों पर चुप्पी की बात करें, फिलिस्तीन मुद्दे पर बोलने की बात करें. अगर सारी चीजों को जोड़कर देखा जाए, तो कहीं न कहीं राष्ट्रवाद के मुद्दे पर तुष्टिकरण हावी हो रहा है. देश की जनता विपक्षी पार्टियों की इस नकारात्मक राजनीति को कभी माफ नहीं करेगी.”
इससे पहले प्रसिद्ध कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री ने देश में हिंदूओं को आपस में लड़वाने की बात कही थी. उन्होंंने कहा था कि इस देश में बड़ी विडंबना है कि दारू सस्ती और दवाएं महंगी हैं. इन दिनों देश में न तो विकास, न शिक्षा की बात हो रही है. कोई भी राजनीतिक दल न तो नौकरी की बात कर रहा और न ही स्वास्थ्य सुविधाओं पर चर्चा कर रहा है. सिर्फ हिंदू से हिंदू को लड़ाने में लगे हैं, ताकि सनातन समाज कमजोर हो.
धीरेंद्र शास्त्री ने देश में जातिवाद का जहर फैलाकर देश को खोखला करने की बात कही. उन्होंने कहा कि अगर इससे बचना है तो राष्ट्रवाद की तरफ बढ़ना होगा. जातिवाद, भाषावाद, क्षेत्रवाद सबसे बड़ा रोग हो गया है, इसलिए देश का विकास रुक गया है.
–
एससीएच/एकेजे