New Delhi, 2 जुलाई . आईआईटी दिल्ली फूड सिक्योरिटी यानी खाद्य सुरक्षा के क्षेत्र में अपना योगदान देगा. आईआईटी दिल्ली की इस पहल से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस व रोबोटिक्स जैसी आधुनिक व उन्नत टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल फूड सिक्योरिटी के विभिन्न समाधानों के लिए किया जाएगा.
आईआईटी दिल्ली के मुताबिक यह एक चैलेंज है, जिसमें तकनीक की जानकारी रखने वाले युवा स्वयं को रजिस्टर्ड कर सकते हैं. इस चैलेंज की थीम फूड सिक्योरिटी (खाद्य सुरक्षा) है, जिसमें स्वच्छता, पोषण और खाद्य सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण वैश्विक मुद्दों को रोबोटिक समाधानों के माध्यम से संबोधित किया जाएगा. आईआईटी दिल्ली का कहना है कि उनके इस चैलेंज को पूरा करने वाले विजेता प्रतिभागी 2026 में जेनेवा में आयोजित होने वाले आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फॉर गुड ग्लोबल समिट में India का प्रतिनिधित्व करने का अवसर पाएंगे.
दरअसल, आईआईटी दिल्ली के टेक्नोलॉजी इनोवेशन हब आई-हब फाउंडेशन फॉर कोबोटिक्स द्वारा रोबोटिक्स फॉर गुड यूथ चैलेंज 2025 आयोजित किया जा रहा है. यह आयोजन रोबोटिक्स फॉर गुड यूथ चैलेंज 2025 के India राष्ट्रीय आयोजक के रूप में कार्य कर रहा है. यह एक वैश्विक पहल है, जिसका नेतृत्व संयुक्त राष्ट्र की विशेष एजेंसी-इंटरनेशनल टेलीकम्युनिकेशन यूनियन द्वारा किया जा रहा है. यह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फॉर गुड प्लेटफॉर्म का हिस्सा है. इसका उद्देश्य आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और रोबोटिक्स के माध्यम से सामाजिक बदलाव लाना है.
आईआईटी दिल्ली के मुताबिक, जहां पिछले वर्ष की थीम आपदा प्रबंधन थी, वहीं इस वर्ष की थीम फूड सिक्योरिटी (खाद्य सुरक्षा) है. पिछले वर्ष 2024 में आयोजित पहले संस्करण की अपार सफलता के बाद, आई-हब फाउंडेशन फॉर कोबोटिक्स इस वर्ष भी इस चुनौती का संचालन और प्रतिभागियों का मार्गदर्शन कर रहा है.
2025 की India फाइनल प्रतियोगिता अक्टूबर में यशोभूमि, इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर, New Delhi में इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2025 के दौरान आयोजित की जाएगी. यह कार्यक्रम India और विश्वभर के उद्योग विशेषज्ञों की एक प्रमुख सभा होगी. चैलेंज दो आयु वर्गों के लिए खुला है. जूनियर वर्ग के लिए 2012 से 2016 के बीच जन्मे प्रतिभागी इसमें शामिल हो सकते हैं. सीनियर वर्ग में 2008 से 2011 के बीच जन्मे प्रतिभागी इसका हिस्सा बन सकते हैं.
प्रतिभागी व्यक्तिगत रूप से या 2 से 8 सदस्यों की टीम में भाग ले सकते हैं. प्रत्येक टीम का मार्गदर्शन करने के लिए एक 18 वर्ष या उससे अधिक उम्र का मेंटर अनिवार्य है. इसके लिए रजिस्ट्रेशन अब शुरू हो चुके हैं और 31 जुलाई तक रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया खुली रहेगी.
–
जीसीबी/डीएससी