‘मानसून में पानी निकासी की पूरी व्यवस्था करें अधिकारी’, समीक्षा बैठक में सीएम सैनी ने दिए निर्देश

पंचकूला, 2 जुलाई . हरियाणा के Chief Minister नायब सिंह सैनी ने मानसून के मद्देनजर प्रदेशभर में जल निकासी से संबंधित मुद्दों पर अधिकारियों को विशेष निर्देश जारी किए हैं. उन्होंने कहा कि बारिश के पानी की निकासी सुनिश्चित करने के लिए सभी जरूरी इंतजाम समय पर और प्रभावी ढंग से किए जाएं.

Chief Minister नायब सिंह सैनी ने मानसून की तैयारियों की समीक्षा की, जिसमें राज्य भर में जल निकासी उपायों पर ध्यान केंद्रित किया गया. Chief Minister ने प्रदेश के सभी जिला उपायुक्तों को निर्देश दिए कि वो अपने-अपने जिलों में जल निकासी की तैयारियां पूरी रखें और बारिश के दौरान किसी भी तरह की समस्या न हो, इसके लिए पहले से ही पूरी योजना के तहत काम करें.

उन्होंने जिलों में उपलब्ध पंप सेटों की जानकारी जुटाई और उनके सही तरीके से काम करने की स्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए. Chief Minister सैनी ने कहा, “जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग और सिंचाई विभाग के पास मौजूद पंप सेट पूरी तरह से सुचारू रूप से काम करें, ये जिम्मेदारी अधिकारियों की होगी.”

उन्होंने कहा कि जल निकासी से संबंधित शिकायतों का तुरंत निपटारा किया जाए, ताकि आमजन को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो.

समीक्षा बैठक के दौरान गुरुग्राम, फरीदाबाद, अंबाला, कुरुक्षेत्र जैसे जिलों पर खास फोकस रहा, जहां जल निकासी की समस्या अधिकतर रहती है. Chief Minister सैनी ने इन जिलों के लिए विशेष योजना के तहत काम करने के निर्देश दिए हैं.

Chief Minister ने ड्रेनों की सफाई के कामों का भी ब्यौरा लिया और सभी संबंधित विभागों को तेजी से काम करने के निर्देश दिए. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि मानसून से पहले सभी जरूरी तैयारियां पूरी की जाएं, ताकि किसी भी आपात स्थिति से प्रभावी ढंग से निपटा जा सके.

सीएम नायब सिंह सैनी ने मानसून को लेकर ऐसे समय बैठक की है, जब पिछले दिन बारिश के कारण हरियाणा के कई शहरों में जलभराव की स्थिति बन चुकी थी. गुरुग्राम, रेवाड़ी, यमुनानगर और चरखी दादरी समेत कई इलाकों में सड़कों पर पानी भरा रहा, जिससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा था.

डीसीएच/जीकेटी