महाराष्ट्र विधानसभा में फिर उठा किसानों का मुद्दा, नाना पटोले के आरोपों पर गिरीश महाजन ने किया पलटवार

मुंबई, 2 जुलाई . महाराष्ट्र में किसानों के मुद्दे पर राज्य सरकार के मंत्री गिरीश महाजन ने कांग्रेस और दूसरे विपक्षी दलों को करारा जवाब दिया है. बुधवार को महाराष्ट्र विधानसभा में फिर किसानों का मुद्दा गूंजा. कांग्रेस नेता नाना पटोले ने अनाज खरीदी योजना में भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए सरकार को घेरा. इस पर पलटवार करते हुए गिरीश महाजन ने कहा कि कांग्रेस सिर्फ किसानों के नाम पर राजनीति कर रही है.

गिरीश महाजन ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “जब विरोधी दल सरकार में थे, तब किसानों के प्रति उनका अलग दृष्टिकोण था और अब भी उनकी चिंता वास्तविक नहीं है. ये सिर्फ राजनीतिक रणनीति है. किसानों के प्रति उनका प्यार नहीं है, सिर्फ इस पर राजनीति हो रही है. कांग्रेस के आरोप झूठे हैं.”

उन्होंने कहा, “हमारी भूमिका किसान के लिए बहुत ही अलग है. ‘हर किसान और हर खेत को पानी’ ये हमारी भूमिका है. किसान के खेतों तक सरकार पानी लाने का काम कर रही है. कई प्रोजेक्ट सरकार लेकर आई है. कांग्रेस ने अब तक ये सब किया नहीं.”

विधानसभा में पिछले दिन हंगामे के कारण नाना पटोले को निलंबित कर दिया गया था. बुधवार को उन्होंने फिर से कार्यवाही में हिस्सा लिया और किसानों के मुद्दे को लेकर सरकार पर आरोप लगाया.

नाना पटोले ने कहा, “केंद्र सरकार के आदेशानुसार राज्य में चलाई जा रही अनाज खरीदी योजना में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हो रहा है. पिछले सत्र में भी मैंने सदन में यह मुद्दा उठाया था. तत्कालीन खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री अजित पवार ने सदन को आश्वासन दिया था कि वो इस मुद्दे को सुलझाने के लिए बैठक करेंगे और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे.”

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा, “किसानों को उनके उत्पाद का उचित मूल्य और न्याय मिले, इस उद्देश्य से योजना शुरू की गई थी. यह योजना किसानों के हित में होने के बावजूद अब भ्रष्टाचारियों के हाथों में चली गई है. इस योजना के अंतर्गत चल रहे भ्रष्टाचार के कारण सरकारी खजाने को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है. सरकार के फंड पर खुलेआम डाका डाला जा रहा है, राज्य का खजाना लूटा जा रहा है और वास्तविक लाभ सिर्फ भ्रष्टाचारियों को ही मिल रहा है.”

कांग्रेस नेता ने मांग उठाई कि यह मुद्दा अब और गंभीर हो गया है, इसलिए इसका तुरंत समाधान करना जरूरी है. उपमुख्यमंत्री (अजित पवार) सदन में जवाब दें कि इन भ्रष्टाचारियों पर क्या कार्रवाई होगी?

डीसीएच/जीकेटी