दिल्ली में जनता के लिए खुला ‘शीशमहल’, एलजी वीके सक्सेना और सीएम रेखा गुप्ता ने किया उद्घाटन

New Delhi, 2 जुलाई . दिल्ली में भाजपा Government ने जनता के लिए ‘शीलमहल’ खोल दिया है. राष्ट्रीय राजधानी के शालीमार बाग में ‘शीलमहल’ पार्क है, जिसका जीर्णोद्धार हुआ है. Wednesday को उपGovernor वी.के. सक्सेना ने ‘शीशमहल’ पार्क का उद्घाटन किया. इस दौरान Chief Minister रेखा गुप्ता और Union Minister गजेंद्र सिंह शेखावत मौजूद रहे.

शालीमार बाग में मध्यकालीन ‘शीशमहल’ को नए सिरे से बनाया गया है. ‘शीशमहल’ की मरम्मत और सुधार का काम उपGovernor वी.के. सक्सेना के नेतृत्व में पूरा हुआ. रेखा गुप्ता ने कहा कि दिल्ली Government राजधानी की समृद्ध संस्कृति और इतिहास को बचाने, पुराने स्थानों की मरम्मत करने और उन्हें सभी के लिए आसान बनाने के लिए लगातार काम कर रही है. यह काम Prime Minister Narendra Modi के ‘विकास भी, विरासत भी’ अभियान का एक अच्छा उदाहरण है.

इस दौरान रेखा गुप्ता ने पिछली आम आदमी पार्टी Government पर तंज कसते हुए कहा, “पूर्व Chief Minister ने दिल्ली की जनता की गाढ़ी कमाई से अपनी मौज-मस्ती के लिए ‘शीशमहल’ बनवाया था. वहीं, दूसरी ओर यह ‘शीशमहल’ जनता की सुविधा के लिए समर्पित किया गया है.”

उन्होंने कहा, “इस पार्क का जीर्णोद्धार हो गया है और इस पार्क को बनवाने में उपGovernor लगे रहे. मैंने Chief Minister बनने के बाद कहा था कि मैं उस ‘शीशमहल’ में नहीं जाऊंगी, लेकिन उपGovernor ने कहा कि हम आपको आपके इलाके में ऐसा शीशमहल पार्क बनवाकर देंगे.” उन्होंने कहा कि पिछली Governmentों और मौजूदा Government में यही अंतर है. हमें पिछले ‘शीशमहल’ को उसके मूल स्वरूप में लौटाना होगा. Governmentी खजाने से लिया गया पैसा वापस मिलना चाहिए.

रेखा गुप्ता ने कहा, “उपGovernor दिल्ली का कायाकल्प करने के लिए लगे रहते थे. दिल्ली में कचरे का पहाड़ खत्म करने और यमुना सफाई को लेकर लगे रहते थे, लेकिन अरविंद केजरीवाल को उनसे परेशानी थी.”

Union Minister गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा, “शालीमार बाग का अपना एक इतिहास है. शालीमार बाग, इसके अंदर बनी हुई ऐतिहासिक इमारतें और ‘शीशमहल’ दुरावस्था की भेंट चढ़ गए थे. उपGovernor ने व्यक्तिगत रुचि लेकर इसका जीर्णोद्धार किया है. एएसआई और डीडीए ने मिलकर जो भव्यता और दिव्यता पार्क को दी है, वह निश्चित रूप से अभिनंदन के योग्य है.”

डीसीएच/एकेजे