एजबेस्टन, 2 जुलाई . भारत और इंग्लैंड के बीच बर्मिंघम के एजबेस्टन में सीरीज का दूसरा टेस्ट बुधवार को शुरू हुआ. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. भारतीय टीम ने पहले सेशन की समाप्ति पर दो विकेट के नुकसान पर 98 रन बना लिए हैं.
भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही. सलामी बल्लेबाज केएल राहुल 2 रन बनाकर क्रिस वोक्स की गेंद पर बोल्ड हो गए. उस समय टीम का स्कोर 15 रन था. तीसरे नंबर पर करुण नायर को बल्लेबाजी के लिए भेजा गया. उन्हें शुरुआत अच्छी मिली. उनके पास एक बड़ी पारी खेलने और अपने चयन को सही साबित करने का मौका था, लेकिन वह एक बार फिर चूक गए.
दूसरे विकेट के लिए जायसवाल के साथ 80 रन की साझेदारी करने के बाद नायर 31 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर ब्रायडन कार्स का शिकार बने. उस समय भारत का स्कोर 95 रन था. नायर का विकेट लंच से ठीक पहले गिरा था.
पहले सत्र की समाप्ति पर भारत का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 98 रन है. यशस्वी जायसवाल 62 और कप्तान गिल एक रन पर नाबाद हैं. जायसवाल 69 गेंद पर 11 चौके की मदद से 62 रन बनाकर खेल रहे हैं.
भारतीय टीम इस मैच में तीन बदलावों के साथ उतरी है. पहले टेस्ट का हिस्सा रहे साई सुदर्शन और शार्दुल ठाकुर को टीम जगह नहीं दी गई है. वहीं, जसप्रीत बुमराह को वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत आराम दिया गया है. इन तीनों की जगह नीतिश कुमार रेड्डी, आकाश दीप और वाशिंगटन सुंदर को प्लेइंग इलेवन में मौका मिला है.
भारतीय टीम सीरीज का पहला टेस्ट 5 विकेट से हार गई थी. क्रिकेट इतिहास में पहले बार किसी टीम के पांच बल्लेबाजों ने शतक लगाए और वह मैच हार गई. ऐसे में सीरीज में 1-0 से पीछे चल रही टीम इंडिया से एजबेस्टन में वापसी की उम्मीद है.
–
पीएके/एकेजे