नितिन गडकरी 3 जुलाई को रांची में रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर का करेंगे उद्घाटन : संजय सेठ (लीड 1)

रांची, 2 जुलाई . केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी 3 जुलाई को रांची पहुंचेंगे, जहां वे 400 करोड़ रुपये की लागत से बने रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर का उद्घाटन करेंगे. केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री और रांची सांसद संजय सेठ ने बुधवार को एक प्रेसवार्ता में यह जानकारी दी.

संजय सेठ ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने देश की सड़कों की तस्वीर बदल दी है.

उन्होंने बताया कि गडकरी ने सड़क निर्माण के जरिए देश को नई गति दी है. पहले दिल्ली से मेरठ जाने में तीन घंटे और हरिद्वार जाने में साढ़े छह घंटे लगते थे, जो अब क्रमशः एक घंटा और तीन घंटे रह गया है. रांची से हजारीबाग, बोकारो और पलामू का सफर भी पहले के मुकाबले आधे समय में पूरा हो रहा है. गडकरी ने शेरशाह सूरी के नाम को मिटाकर सड़कों और फ्लाईओवरों का जाल बिछाया है.

उन्होंने कहा कि गडकरी का स्वागत भगवान बिरसा मुंडा हवाई अड्डे पर हजारों भाजपा कार्यकर्ता करेंगे. आदिवासी संस्कृति के अनुसार उनका अभिनंदन होगा. इसके बाद जुलूस के साथ वे बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे. गडकरी नए फ्लाईओवर से होकर रैडिसन होटल जाएंगे, जहां विभागीय बैठक होगी. शाम 5 बजे वे दिल्ली रवाना होंगे.

इसके अलावा, उन्होंने 1855 के संथाल क्रांति के नायकों सिद्धू-कान्हू को श्रद्धांजलि देने से रोके जाने की घटना को दुखद बताया. उन्होंने कहा कि 30 जून को हूल दिवस पर उनके परिवार और लोगों को रोकना गलत है. मुख्यमंत्री को इस पर ध्यान देना चाहिए, क्योंकि अमर बलिदानियों का सम्मान रोकना उचित नहीं है.

उन्होंने विपक्षी नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोग वोट के लिए झूठे वादे करते हैं, जैसे धारा 370 वापस लाने या नए वक्फ बोर्ड कानून को खत्म करने की बात. उन्होंने आरोप लगाया कि वक्फ बोर्ड के दुरुपयोग से लाखों एकड़ जमीन हड़पी गई. ऐसे लोग देश की तरक्की और विकास के खिलाफ हैं. जनता ने उन्हें किनारे कर दिया है और भविष्य में भी सत्ता से दूर रखेगी.

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी गुरुवार को रांची के साथ ही गढ़वा में एनएचएआई की योजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे.

नोट:- संपादक ध्यान दें इसको लेकर हमारी तरफ से जारी खबर में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के झारखंड दौरे की तारीख गलती से 3 जुलाई की जगह 4 जुलाई चली गई थी. इसको लेकर क्षमाप्रार्थी हैं…कृपया इस खबर को स्थान दें….

एसएचके/एएस