New Delhi, 2 जुलाई . कोलकाता गैंगरेप मामले पर टीएमसी नेताओं द्वारा लगातार विवादित बयान दिया जा रहा है और यह सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. कल्याण बनर्जी और मदन मित्रा के बाद मानस भुनिया ने कोलकाता गैंगरेप को ‘छोटी घटना’ बताया. टीएमसी नेता के इस बयान पर भाजपा ने पश्चिम बंगाल Government पर सवाल उठाए और कहा कि ममता Government के एक मंत्री ने बंगाल की बेटियों का अपमान किया है.
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने Wednesday को से बातचीत में कहा, “बंगाल में बेटियों के खिलाफ अपराध लगातार हो रहे हैं और ऐसे जघन्य कृत्य को ‘छोटी घटना’ बताकर ममता Government के एक मंत्री ने बंगाल और India की बेटियों का अपमान किया है. इस तरह के बयान से ममता Government की बेटियों की सुरक्षा के प्रति असंवेदनशीलता सबके सामने आ गई है. अपराधी पर पहले से चार First Information Report दर्ज थे, इसके बावजूद उसे कॉलेज में नौकरी दी गई. ये सोची समझी साजिश है. ममता Government अपराधियों की संरक्षक बन गई है. इस मामले में आरोपी के अलावा कॉलेज के प्रबंधक की भी जांच होनी चाहिए. बंगाल की जनता इस लूटेरी और अपराधी Government को कठोर सजा देगी.”
कर्नाटक के मंत्री प्रियांक खड़गे के ‘आरएसएस’ पर टिप्पणी को लेकर तरुण चुघ ने निशाना साधा. उन्होंने कहा, “कांग्रेस के नेता तानाशाही सोच से गहराई से प्रभावित हैं. इसलिए वे प्रतिबंध, आपातकाल, देश को जेल में बदलने, नेताओं को गिरफ्तार करने, संविधान को दबाने, लोकतंत्र पर हमला करने और संस्थाओं का अपमान करने की बात करते हैं. राहुल गांधी ने कांग्रेस में एक नया फैशन शुरू किया है.”
उन्होंने आगे कहा, “आरएसएस जैसे राष्ट्रवादी और समाज को जोड़ने वाले संगठन पर प्रतिबंध की बात करना कांग्रेस की राष्ट्रविरोधी और सनातन विरोधी मानसिकता का प्रमाण है. आरएसएस ने समाज को जोड़ा है और वे समाज में सेवा का पर्याय बने हैं. गांधी परिवार और कांग्रेस की चार पीढ़ियों ने हमेशा India की सनातन ताकत को कुचलने का प्रयास किया है. उन्होंने आरएसएस को रोकने के लिए प्रतिबंध लगाए, लेकिन संघ प्रखर राष्ट्रवाद, देशभक्ति और सेवा कार्यों के कारण एक नायक के रूप में स्थापित है.”
तरुण चुघ ने केंद्र Government के प्रयासों की सराहना की. उन्होंने कहा, “पीएम मोदी के नेतृत्व वाली Government की प्रोत्साहन योजना युवाओं के लिए आशा की नई किरण बनी है. ये केवल आंकड़ों की बात नहीं है बल्कि India के आत्मनिर्भर भविष्य की बुनियाद है. पीएम मोदी ने युवाओं के सपनों को नई उड़ान देने का ऐतिहासिक काम किया है.”
–
एफएम/जीकेटी