चंडीगढ़, 2 जुलाई . शिरोमणि अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह बादल पर पंजाब आम आदमी पार्टी (आप) के अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने तीखा हमला बोला है.
अमन अरोड़ा ने कहा कि आज हम देख रहे हैं कि सुखबीर सिंह बादल कुछ मीडिया चैनलों के माध्यम से पूरे पंजाब को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं. वे दावा कर रहे हैं कि बिक्रम सिंह मजीठिया की अदालत में पेशी के लिए अकाली दल के हजारों कार्यकर्ताओं को रोका जा रहा है.
एक वीडियो जारी करते हुए अरोड़ा ने सुखबीर बादल से सीधा सवाल किया कि क्या आपके पास वास्तव में इस समय पूरे पंजाब में हजारों कार्यकर्ता बचे हैं? उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि पिछले एक दशक के आपके कार्यों ने शिरोमणि अकाली दल को ‘खाली दल’ में बदल दिया है.
उन्होंने आगे कहा, “सुखबीर सिंह बादल की यह बयानबाजी केवल जनता का ध्यान भटकाने और अपनी नाकामियों को छिपाने का एक प्रयास है.” उन्होंने आरोप लगाया कि अकाली दल की नीतियों और नेतृत्व के कारण पार्टी की विश्वसनीयता पंजाब की जनता के बीच कमजोर हो चुकी है.
अरोड़ा ने दावा किया कि अकाली सरकार में फैलाए गए नशे से बर्बाद हुआ पंजाब का युवा आज इंसाफ मांग रहा है. इंसाफ के रास्ते में रोड़ा अटकाने वालों को नहीं बख्शा जाएगा. पंजाब को बर्बाद करने वालों पर कानूनी कार्रवाई होती रहेगी. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि शांति व्यवस्था खराब करने की खुली छूट किसी को नहीं दी जा सकती है. उन्होंने यह भी कहा कि कभी पंथ के लिए संघर्ष करने वाला अकाली दल आज एक ड्रग्स से कमाई करने वाले आरोपी को बचाने के लिए संघर्ष कर रहा है.
—
विकास/एबीएम