रायपुर, 2 जुलाई . ओला-उबर की तर्ज पर बाइक बोट स्कीम के नाम पर 2800 करोड़ रुपये की ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के सरगना संजय भाटी, करणपाल सिंह और राजेश भारद्वाज को रायपुर Police ने गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई 2019 में सिविल लाइन थाने में दर्ज धोखाधड़ी के मामले में की गई.
आरोपियों ने 2017 में मेसर्स गर्विट इनोवेटिव प्रमोटर्स लिमिटेड के नाम से बाइक बोट स्कीम शुरू की थी. इस स्कीम में निवेशकों को प्रति बाइक 62,100 रुपये जमा करने पर हर महीने 9,765 रुपये मुनाफा देने का लालच दिया गया.
छत्तीसगढ़ समेत उत्तर प्रदेश, Rajasthan , Madhya Pradesh, Gujarat, तेलंगाना, Haryana, Maharashtra और आंध्र प्रदेश में 2 लाख से ज्यादा लोगों से ठगी की गई. रायपुर में 32 से अधिक लोगों से 76 लाख रुपये ठगे गए.
इस मामले में संजय भाटी के खिलाफ उत्तर प्रदेश में 150, Rajasthan में 50, Madhya Pradesh में 6 सहित 7 राज्यों में 200 से ज्यादा मामले दर्ज हैं. साथ ही, धारा 138 (चेक बाउंस) के तहत 1500 से अधिक मामले दिल्ली, Haryana, पंजाब, Himachal Pradesh और उत्तर प्रदेश में दर्ज हैं. संजय भाटी 2018 में बसपा में शामिल हुए थे और 2019 में गौतमबुद्ध नगर Lok Sabha क्षेत्र से बसपा के चुनाव प्रभारी थे.
Enforcement Directorate (ईडी) ने भी आरोपियों की संपत्तियां जब्त की हैं. रायपुर के अखिल कुमार बिसोई की शिकायत पर 2019 में सिविल लाइन थाने में मामला दर्ज हुआ था.
Police ने साइबर सेल की मदद से आरोपियों का पता लगाया. जांच में पता चला कि तीनों आरोपी Rajasthan के भरतपुर/jaipur जेल में बंद थे. रायपुर Police ने कोर्ट से प्रोडक्शन वारंट हासिल कर इन्हें गिरफ्तार किया और रिमांड पर लिया.
Police महानिरीक्षक अमरेश मिश्रा और एसएसपी लाल उमेद सिंह के निर्देश पर रायपुर Police ने विशेष अभियान चलाया.
सिविल लाइन थाना प्रभारी के नेतृत्व में गठित टीम ने गौतमबुद्ध नगर जाकर आरोपियों को पकड़ा. Police अब मामले की गहन जांच कर रही है, ताकि पीड़ितों को न्याय मिल सके.
–
एसएचके/एएस