कैलिफोर्निया : फायरवर्क फैसिलिटी में विस्फोट के बाद लगी भीषण आग, आसमान में छाया धुएं का गुबार

कैलिफोर्निया, 2 जुलाई . कैलिफोर्निया के योलो काउंटी स्थित एस्पार्टो शहर में फायरवर्क फैसिलिटी में विस्फोट हुआ, जिसके बाद आग लग गई. इस घटना के बाद आस-पास मौजूद लोगों में दहशत फैल गई. सड़कों को बदं कर दिया गया और इमरजेंसी रिस्पांस ऑपरेशन चलाए गए.

स्थानीय मीडिया के अनुसार, मंगलवार शाम (स्थानीय समय) को हुए इस विस्फोट को कुछ लोगों ने शुरू में विमान दुर्घटना समझ लिया. विस्फोट के कारण बिजली आपूर्ति बाधित हो गई और आसमान में काले धुएं का एक विशाल गुबार उठ गया, जो उत्तरी सोलानो काउंटी के कुछ हिस्सों तक दिखाई दे रहा था.

काउंटी रोड 23 पर आग लगने के बाद शाम 6 बजे से ठीक पहले आपातकालीन दल घटनास्थल पर पहुंचा.

‘कैल फायर’ के अनुसार, विस्फोट एक फायरवर्क स्टोरेज और हैंडलिंग फैसिलिटी में हुआ, जिससे आग भड़क उठी. इस वजह से चिंता बढ़ गई कि कहीं और धमाके न हों और जंगल में आग न लगे.

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो और तस्वीरों में काला धुआं तेजी से पूरे इलाके में फैलता नजर आ रहा है.

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उन्हें तेज धमाके सुनाई दिए और आस-पास के इलाकों में कुछ समय के लिए बिजली गुल हो गई.

योलो काउंटी इमरजेंसी सर्विस ऑफिस ने पुष्टि करते हुए बताया कि इस घटना में एक फायरवर्क फैसिलिटी शामिल थी. उसे स्थानीय लोगों से यहां कई विस्फोटों की रिपोर्ट्स मिली हैं.

विस्फोट के कारण का अब तक पता नहीं चल पाया है. इस मामले में आधिकारिक जांच जारी है.

कैल फायर एलएनयू ने ‘एक्स’ पर बताया, “फायरफाइटर्स योलो काउंटी की मदद कर रहे हैं, जहां हाइवे 16 / ओकडेल रैंच लेन, एस्पार्टो के पास आग जंगल की ओर फैल गई है. इस घटना से निपटने के लिए कैल फायर ने हवाई और जमीनी संसाधन भेजे हैं.”

प्रभावित क्षेत्र पर अभी भी कड़ी नजर रखी जा रही है. आपातकालीन टीमें किसी भी दोबारा भड़कने वाली आग पर नजर बनाए हुए हैं. नुकसान की गंभीरता का आकलन किया जा रहा है.

सार्वजनिक सुरक्षा सुनिश्चित करने और फायरफाइटिंग यूनिट्स और पहले प्रतिक्रिया देने वाली टीमों की निरंतर आवाजाही के लिए घटनास्थल के आसपास की कई सड़कों को बंद कर दिया गया. लोगों को प्रभावित क्षेत्र से दूर रहने की सलाह दी गई है.

आरएसजी/एएस