क्वाड मंत्रियों ने पहलगाम के आतंकवादियों को न्याय के कटघरे में लाने की मांग की

वाशिंगटन, 2 जुलाई . आतंकवाद के खिलाफ मिलकर काम करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए क्वाड देशों के विदेश मंत्रियों ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए “निंदनीय” हमले के जिम्मेदार लोगों को तुरंत सजा मिलनी चाहिए. उन्होंने यह भी अपील की कि संबंधित देश इस मामले में जांच कर रही एजेंसियों के साथ पूरा सहयोग करें.

Tuesday को अपनी बैठक के बाद एक साझा बयान में क्वाड देशों के विदेश मंत्रियों ने कहा, “हम इस निंदनीय हमले के अपराधियों, योजनाकारों और फंड देने वालों को जल्द से जल्द सजा दिलाने की मांग करते हैं. साथ ही, हम सभी संयुक्त राष्ट्र सदस्य देशों से अपील करते हैं कि वे अंतरराष्ट्रीय कानून और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के संबंधित प्रस्तावों के तहत इस मामले में जांच एजेंसियों का पूरा सहयोग करें.”

बयान में कहा गया, “क्वाड देश सीमा पार आतंकवाद समेत हर तरह के आतंकवाद और हिंसक उग्रवाद की कड़ी निंदा करते हैं और आतंकवाद के खिलाफ मिलकर काम करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हैं.”

India के विदेश मंत्री एस. जयशंकर, अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो, ऑस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री पेनी वोंग और जापान के विदेश मंत्री ताकेशी इवाया ने भारत-प्रशांत क्षेत्र के प्रमुख लोकतांत्रिक देशों का प्रतिनिधित्व करते हुए इस साल दूसरी बार मंत्री स्तरीय बैठक की.

उन्होंने कहा, “हम 22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हैं, जिसमें 25 भारतीय और एक नेपाली नागरिक की मौत हो गई और कई अन्य लोग घायल हुए.”

बयान में हमले के दोषियों को सजा दिलाने की अपील की गई. हालांकि किसी देश का नाम सीधे तौर पर नहीं लिया गया. लेकिन यह साफ था कि इशारा किस ओर है, क्योंकि यह हमला ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ ने किया था, जो लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा एक संगठन है और जिसे Pakistan का समर्थन प्राप्त है.

मंत्रियों की बैठक से पहले जयशंकर ने कहा, “India को आतंकवाद के खिलाफ अपने नागरिकों की रक्षा करने का पूरा हक है और हम इस अधिकार का इस्तेमाल जरूर करेंगे. हम उम्मीद करते हैं कि हमारे क्वाड साझेदार इस बात को समझेंगे और इसका सम्मान करेंगे.”

शीर्ष नेताओं ने कहा कि वे साल के अंत में Prime Minister Narendra Modi द्वारा आयोजित किए जाने वाले क्वाड शिखर सम्मेलन का इंतजार कर रहे हैं, जिसमें अमेरिकी President डोनाल्ड ट्रंप, ऑस्ट्रेलिया के Prime Minister एंथनी अल्बनीज और जापान के Prime Minister शिगेरू इशिबा शामिल होंगे.

मंत्रियों ने कहा कि इस साल वे Mumbai में “फ्यूचर क्वाड पोर्ट्स पार्टनरशिप” की शुरुआत करने की योजना बना रहे हैं.

एसएचके/एएस