भुवनेश्वर नगर निगम में हिंसा, भाजपा ने पांच सदस्यों को किया सस्पेंड

भुवनेश्वर, 1 जुलाई . भुवनेश्वर नगर निगम (बीएमसी) कार्यालय में Monday को हुई हिंसक घटना के सिलसिले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपने पांच प्राथमिक सदस्यों को निलंबित कर अनुशासनात्मक कार्रवाई की है.

Odisha भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मनमोहन सामल ने हिंसा में शामिल होने के आरोपों के आधार पर नगरसेवक अपरूप नारायण राऊत, रश्मि रंजन महापात्रा, देबाशीष प्रधान, सचिकान्त स्वैन, और संजीव मिश्रा को निलंबित करने की घोषणा कर दी है. इसकी पुष्टि खुद भाजपा की मीडिया सेल ने की है.

बता दें कि भाजपा का यह कदम बीएमसी के अतिरिक्त आयुक्त रत्नाकर साहू को Monday को कथित तौर पर उनके कार्यालय से खींचे जाने और उपद्रवियों के एक समूह द्वारा हमला किए जाने के बाद आया है.

Odisha प्रशासनिक सेवा संघ ने Monday को Odisha एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस (ओएएस) के वरिष्ठ अधिकारी पर कथित हमले के विरोध में अपने सदस्यों से Tuesday से ‘सामूहिक अवकाश’ पर जाने का आह्वान कर रखा है.

हालांकि, Odisha के Chief Minister मोहन चरण माझी के आश्वासन देने के बाद एसोसिएशन ने अपने ‘सामूहिक अवकाश’ वाले धरना प्रदर्शन को रोकने का फैसला लिया है. वहीं, सीएम मोहन चरण माझी ने कहा कि कथित हमले में शामिल सभी दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

इस घटना के बाद अधिकारियों ने तुरंत काम करना बंद कर दिया था और धरने पर बैठ गए थे. ऐसे में अब इन कर्मचारियों की मांग है कि दोषियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई की जाए. घटना की सूचना मिलते ही Police अधिकारी और बीएमसी के अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे और मामले की गहन जांच करनी शुरू कर दी थी.

Police cctv फुटेज की जांच में लगी है, ताकि आगे की कार्रवाई जल्द की जा सके. इस घटना का वीडियो social media प्लेटफॉर्म पर वायरल है. लोग वीडियो को लेकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

विकास/डीएससी/एबीएम