मुंबई, 1 जुलाई . राजकुमार राव की एक्शन से भरपूर नई फिल्म ‘मालिक’ का ट्रेलर रिलीज हो गया. इस फिल्म में वह पहली बार गैंगस्टर का किरदार निभाते नजर आएंगे. ट्रेलर में राजकुमार ताबड़तोड़ गोलियां चलाते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं, डायलॉग्स भी दमदार हैं.
ट्रेलर लगभग 2 मिनट 45 सेकंड का है. कहानी उत्तर प्रदेश के प्रयागराज की पृष्ठभूमि पर आधारित है. इसमें साल 1988 का दौर दिखाया गया है.
ट्रेलर की शुरुआत में पुलिस की भारी फोर्स दिखती है और बैकग्राउंड से वॉयस-ओवर सुनाई देता है, ”एक मजबूर बाप की औलाद हो तुम, जो नहीं हो वो बनने का ट्राई न करो.”
इसके बाद स्क्रीन पर राजकुमार राव नजर आते हैं. वह कंधे पर बंदूक लेकर ताव में चलते हुए दिखते हैं. ट्रेलर में राजकुमार राव खूनखराबा करते हुए दिख रहे हैं. इसमें दिखाया गया है कि कैसे एक आम आदमी गैंगस्टर बनता है और फिर राजनीति में उतरकर विधायक का पद भी हासिल कर लेता है. फिल्म में देखना यह होगा कि वह अपने ‘मालिक’ के सफर को कैसे आगे लेकर जाता है.
ट्रेलर में मानुषी छिल्लर भी नजर आई हैं, जो राजकुमार राव की पत्नी का किरदार निभा रही हैं. इसके अलावा स्वानंद किरकिरे, सौरभ शुक्ला और अंशुमान पुश्कर भी अहम रोल में हैं.
ट्रेलर में हुमा कुरैशी के गाने ‘दिल थाम के’ की भी झलक देखने को मिली है. ‘मालिक’ के निर्देशक पुलकित हैं. फिल्म 11 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
इस फिल्म के लिए राजकुमार राव ने काफी मेहनत की है. उन्होंने अपने खूंखार गैंगस्टर के किरदार को दमदार बनाने के लिए एके-47 चलाने की ट्रेनिंग ली थी.
प्रोड्यूसर जय शेवक्रमणी ने बताया था कि ट्रेनिंग के दौरान कई बार ऐसा होता था कि गन चलाते वक्त राजकुमार के कंधों पर जोरदार झटका लगता था, बावजूद इसके उन्होंने हार नहीं मानी और तब तक मेहनत करते रहे, जब तक सीन पूरा नहीं हो गया.
–
पीके/एबीएम