ग्रेटर नोएडा : स्टंट करना पड़ा महंगा, गाड़ी सीज, हुआ लाखों का चालान, तीन आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा, 1 जुलाई . ग्रेटर नोएडा में कुछ युवाओं को कार से स्टंटबाजी इतनी महंगी पड़ी की लाखों रुपए का चालान भी हुआ, गाड़ियां सीज हुई और उन्हें जेल की हवा भी खानी पड़ी. रील बनाने के चक्कर में यह युवा लगातार अपने और दूसरे की जान को खतरे में डालकर स्टंटबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं और इनका वीडियो सामने आने के बाद Police भी कड़ा कदम उठाती है.

ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र में social media पर वायरल हुए स्टंटबाजी के एक वीडियो में कुछ युवक कारों से लटकते हुए बीच सड़क पर खतरनाक स्टंट करते नजर आ रहे थे. इस वीडियो को जैसे ही ट्रैफिक Police और स्थानीय प्रशासन ने संज्ञान में लिया, तत्काल प्रभाव से कार्रवाई शुरू की गई.

वीडियो की जांच के बाद थाना नॉलेज पार्क में मुकदमा दर्ज कर लिया गया. Police ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनकी पहचान उदय प्रताप सिंह, निवासी सोंगरा, थाना अकराबाद, जिला अलीगढ़ (वर्तमान पता – प्रताप विहार, गाजियाबाद), शिवम पटेल, निवासी अल्फा-1, थाना बीटा-2 और प्रिंस भारद्वाज, निवासी बनवारीवास, थाना जेवर के रूप में हुई है.

इन युवकों ने ग्रेटर नोएडा की सड़कों पर सार्वजनिक यातायात को खतरे में डालते हुए नियमों की धज्जियां उड़ाई थीं. वीडियो में जिन कारों से स्टंट किए जा रहे थे, उनकी पहचान कर ली गई है. Police ने तीनों कारों को मोटर वाहन अधिनियम की धारा 207 के तहत सीज कर दिया है.

वीडियो सामने आने के बाद ट्रैफिक Police ने भी त्वरित कार्रवाई करते हुए दो गाड़ियों पर भारी चालान लगाया. एक गाड़ी पर 63,500 रुपए और दूसरी पर 57,500 रुपए का चालान काटा गया है. Police अधिकारियों ने युवाओं को संदेश देते हुए कहा है कि इस तरह की स्टंटबाजी न केवल गैरकानूनी है, बल्कि इससे आम जनता की जान भी खतरे में पड़ सकती है. इस प्रकार की घटनाओं को कदापि बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. social media पर वाहनों से स्टंट करने के वीडियो डालना कानून के खिलाफ है और ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

पीकेटी/एएस