52 के हुए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, सीएम योगी और मायावती ने दी जन्मदिन की बधाई

लखनऊ, 1 जुलाई . समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव मंगलवार को 52 साल के हो गए. इस 52वें जन्मदिन पर उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी जा रही हैं. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी अखिलेश यादव को जन्मदिन की बधाई दी है. अखिलेश यादव की तरफ से भी इसको लेकर धन्यवाद दिया गया है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को जन्मदिन की हार्दिक बधाई!”

सीएम योगी के पोस्ट के बाद अखिलेश यादव ने उन्हें धन्यवाद दिया. सपा प्रमुख ने ‘एक्स’ पर ही अपने जवाब में लिखा, “आपकी शुभकामनाओं के लिए हार्दिक धन्यवाद.”

उत्तर प्रदेश की पूर्व सीएम मायावती ने अखिलेश यादव को जन्मदिन की बधाई देते हुए दीर्घायु की कामना की. उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा, “समाजवादी पार्टी के प्रमुख एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को उनके जन्मदिन पर हार्दिक बधाई. उनके सुखी और दीर्घायु जीवन की भी ढेरों शुभकामनाएं.”

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में अखिलेश को बधाई देते हुए कहा, “सपा अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सांसद अखिलेश यादव को उनके जन्मदिन पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं. भगवान प्रभु श्रीराम, भगवान श्रीकृष्ण और देवों के देव महादेव की कृपा से आपका स्वास्थ्य उत्तम और आप दीर्घायु हों.”

1 जुलाई 1973 को इटावा जिले के सैफई गांव में जन्मे अखिलेश यादव वर्तमान में लोकसभा में कन्नौज का प्रतिनिधित्व करते हैं. अखिलेश यादव को सियासत विरासत के तौर पर मिली. उनके पिता मुलायम सिंह यादव उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और देश के रक्षा मंत्री रहे. देश के सबसे बड़े राजनीतिक परिवारों में अखिलेश का परिवार भी गिना जाता है.

अखिलेश उत्तर प्रदेश के अब तक के सबसे युवा मुख्यमंत्री रह चुके हैं. मुख्यमंत्री बनने से पहले वो लगातार तीन बार लोकसभा सांसद रह चुके थे. 2012 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी का नेतृत्व किया और पार्टी को स्पष्ट बहुमत दिलाया. इसके बाद 15 मार्च 2012 को उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी.

डीसीएच/केआर