नई दिल्ली, 1 जुलाई . पूर्व उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू को जन्मदिन पर देशभर से शुभकामनाएं और बधाई संदेश मिल रहे हैं. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी भाजपा के राष्ट्रीय रह चुके वेंकैया नायडू को जन्मदिन की बधाई दी है.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “एम वेंकैया नायडू को जन्मदिन की हार्दिक बधाई. जमीनी स्तर से उठकर उपराष्ट्रपति के पद तक पहुंचने का आपका सफर, राष्ट्र की सेवा करना और वंचितों की आवाज उठाना और युवा नेताओं के लिए प्रेरणास्रोत है. ईश्वर से आपके अच्छे स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना करता हूं.”
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ‘एक्स’ पर लिखा, “भारत के पूर्व उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. यह अवसर आपके लिए खुशियां लेकर आए और आने वाला साल स्वास्थ्य और समृद्धि से भरा हो.”
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने वेंकैया नायडू को जन्मदिन की बधाई देते हुए ‘एक्स’ पर लिखा, “भारत के पूर्व उपराष्ट्रपति और हमारे लिए प्रेरणास्रोत एम वेंकैया नायडू को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. साधारण पृष्ठभूमि से लेकर हमारी पार्टी के प्रमुख स्तंभों में से एक और लोकतांत्रिक मूल्यों के संरक्षक तक, उन्होंने हर भूमिका को कुशलता से निभाया है. अपने सिद्धांतों पर अडिग रहने के लिए उनकी हर जगह प्रशंसा होती है. मां कामाख्या और श्रीमंत शंकरदेव से उनके दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की प्रार्थना करता हूं.”
वेंकैया नायडू भारत के 13वें उपराष्ट्रपति रहे हैं. 1 जुलाई 1949 को आंध्र प्रदेश के नेल्लोर जिले के चावतापलेम गांव में जन्मे वेंकैया नायडू एक छात्र कार्यकर्ता के रूप में मुख्यधारा की राजनीति में आए. 1972 में जय आंध्र आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. उन्होंने 1999 में तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अध्यक्षता वाली मंत्रिपरिषद में केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री के रूप में काम किया. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उन्होंने 2014 से 2017 के बीच 4 महत्वपूर्ण विभागों की जिम्मेदारी संभाली. वो 2017 से 2022 तक भारत के उपराष्ट्रपति रहे.
–
डीसीएच/केआर