वेंकैया नायडू के जन्मदिन पर अमित शाह और नितिन गडकरी समेत कई नेताओं ने दी बधाई

New Delhi, 1 जुलाई . पूर्व उपPresident वेंकैया नायडू को जन्मदिन पर देशभर से शुभकामनाएं और बधाई संदेश मिल रहे हैं. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी भाजपा के राष्ट्रीय रह चुके वेंकैया नायडू को जन्मदिन की बधाई दी है.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “एम वेंकैया नायडू को जन्मदिन की हार्दिक बधाई. जमीनी स्तर से उठकर उपPresident के पद तक पहुंचने का आपका सफर, राष्ट्र की सेवा करना और वंचितों की आवाज उठाना और युवा नेताओं के लिए प्रेरणास्रोत है. ईश्वर से आपके अच्छे स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना करता हूं.”

Union Minister नितिन गडकरी ने ‘एक्स’ पर लिखा, “India के पूर्व उपPresident एम वेंकैया नायडू को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. यह अवसर आपके लिए खुशियां लेकर आए और आने वाला साल स्वास्थ्य और समृद्धि से भरा हो.”

असम के Chief Minister हिमंत बिस्वा सरमा ने वेंकैया नायडू को जन्मदिन की बधाई देते हुए ‘एक्स’ पर लिखा, “India के पूर्व उपPresident और हमारे लिए प्रेरणास्रोत एम वेंकैया नायडू को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. साधारण पृष्ठभूमि से लेकर हमारी पार्टी के प्रमुख स्तंभों में से एक और लोकतांत्रिक मूल्यों के संरक्षक तक, उन्होंने हर भूमिका को कुशलता से निभाया है. अपने सिद्धांतों पर अडिग रहने के लिए उनकी हर जगह प्रशंसा होती है. मां कामाख्या और श्रीमंत शंकरदेव से उनके दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की प्रार्थना करता हूं.”

वेंकैया नायडू India के 13वें उपPresident रहे हैं. 1 जुलाई 1949 को आंध्र प्रदेश के नेल्लोर जिले के चावतापलेम गांव में जन्मे वेंकैया नायडू एक छात्र कार्यकर्ता के रूप में मुख्यधारा की राजनीति में आए. 1972 में जय आंध्र आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. उन्होंने 1999 में तत्कालीन Prime Minister अटल बिहारी वाजपेयी की अध्यक्षता वाली मंत्रिपरिषद में केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री के रूप में काम किया. इसके बाद Prime Minister Narendra Modi के नेतृत्व में उन्होंने 2014 से 2017 के बीच 4 महत्वपूर्ण विभागों की जिम्मेदारी संभाली. वो 2017 से 2022 तक India के उपPresident रहे.

डीसीएच/केआर