दिल्ली में होटल, रेस्तरां को पुलिस से नहीं लेनी होगी एनओसी, व्यापारियों ने किया स्वागत

New Delhi, 30 जून . रेखा गुप्ता के नेतृत्व में दिल्ली Government की तरफ से व्यापार को सुगम बनाने के लिए ऐतिहासिक कदम उठाए गए. इसके अंतर्गत होटल, रेस्तरां, गेस्ट हाउस और डिस्कोथेक्स को अब दिल्ली Police से एनओसी लेने की अनिवार्यता से छूट दी गई है. दिल्ली Government के इस फैसले का होटल उद्योग से जुड़े लोगों ने गर्मजोशी से स्वागत किया.

दिल्ली Government के इस ऐतिहासिक फैसले के बाद गेस्ट हाउस ओनर्स एसोसिएशन और पहाड़गंज होटल एसोसिएशन ने संयुक्त रूप से एक सम्मान समारोह का आयोजन किया. कार्यक्रम New Delhi के होटल नोवोटेल, पहाड़गंज में संपन्न हुआ, जिसमें होटल व्यवसायियों ने दिल्ली Government और Police प्रशासन के प्रति आभार प्रकट किया.

समारोह में कई प्रतिष्ठित होटल व्यवसायी, स्थानीय व्यापार संघों के प्रतिनिधि और प्रशासन से जुड़े अधिकारी भी उपस्थित रहे. कार्यक्रम में बोलते हुए आयोजकों ने कहा कि यह निर्णय खासकर उन इलाकों के लिए बड़ी राहत है जहां पर्यटन और आतिथ्य उद्योग जीविका का मुख्य आधार हैं. पहाड़गंज जैसे क्षेत्र, जहां सैकड़ों छोटे गेस्ट हाउस और होटल वर्षों से संचालित हो रहे हैं, अब नए जोश के साथ अपने व्यवसाय को आगे बढ़ा सकेंगे.

Chief Minister रेखा गुप्ता ने कहा, “पीएम मोदी के दिए गए ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के मंत्र को साकार करने के लिए दिल्ली Government लगातार ऐसे निर्णय ले रही है जिससे आम जनता को राहत मिले और उन्हें अपने कामकाज में आसानी हो. यह जो मंत्र हमें आदर स्वरूप मिला है, पीएम मोदी के द्वारा दिया गया है, उसका लाभ दिल्ली की जनता को मिले, यही हमारा उद्देश्य है. हम हर प्लेटफॉर्म पर ऐसे फैसले ले रहे हैं जिससे जनता को सुकून मिले और दिल्ली व्यापार एवं जनकल्याण के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन कर सके. Government जन सुविधा और व्यवसायिक सुगमता दोनों को प्राथमिकता दे रही है.”

उल्लेखनीय है कि होटल, रेस्तरां, गेस्ट हाउस और डिस्कोथेक को दिल्ली Police से एनओसी लेने की अनिवार्यता को खत्म करने का फैसला व्यापार के लिए और अधिक अनुकूल वातावरण देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है.

एससीएच/डीएससी