Patna, 30 जून . भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय के अटल सभागार में Monday को ‘पसमांदा मिलन समारोह’ का आयोजन हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में पसमांदा समाज के लोगों ने शिरकत की.
बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने ‘पसमांदा मिलन समारोह’ में पत्रकारों से बात की. उन्होंने कहा, “वक्फ कानून आने के बाद पसमांदा समाज के बीच यह जागृति आई है कि वक्फ के पास उनकी जो संपत्ति हैं और उससे जो आय होती है, उन पर उनका अधिकार है. पासमांदा मतलब 90 प्रतिशत पिछड़ा ओबीसी. ये लोग वक्फ की संपत्ति से वंचित रह जाते थे. Prime Minister Narendra Modi ने स्पष्ट कहा है – ‘सबका साथ, सबका विकास’. इसका मतलब जो हमारे पसमांदा भाई हैं, उन्हें वक्फ की संपत्ति का अधिकार मिले. इसके लिए Government पूरी तरह से प्रयासरत है.”
पसमांदा समाज के भाजपा समर्थक गुलाम अख्तर अंसारी ने समाचार एजेंसी से कहा, “एमवाई (मुस्लिम-यादव) समीकरण की हवा निकल चुकी है, Lok Sabha में ही इसका असर दिखा था. वहीं जो थोड़ा बहुत बचा है, वह भी इस चुनाव में खत्म हो जाएगा. जिनकी संख्या ज्यादा होती है, वही वोट देते हैं. गरीब लोग वोट करते हैं. अधिकांश गरीब हमारा पसमांदा समाज है, जिनको ठगने का काम आजादी से लेकर अब तक किया गया. कितने दिनों से मोदी Government सत्ता में है. ऐसे में कहां मुसलमानों पर जुल्म हो रहा है? जितनी योजनाएं आती हैं, उसका सभी को लाभ मिलता है. अब पीएम मोदी पसमांदा मुसलमान को मुख्यधारा से जोड़ने की बात करते हैं. भाजपा मुसलमानों की पार्टी है, ऐसा भ्रम लोगों के अंदर जानबूझकर फैलाया गया है. लोग पूरी तरह जागरूक हैं, भ्रम फैलाने से काम नहीं चलेगा.”
पसमांदा समाज के भाजपा समर्थक डॉ. नसीम अहमद ने कहा, “आजादी के बाद से बहुत से Prime Minister हुए, लेकिन आज तक किसी ने वक्फ और पसमांदा मुसलमानों के बारे में नहीं सोचा. लेकिन पीएम मोदी ने बताया कि पसमांदाओं के लिए वक्फ बोर्ड जरूरी है. बिहार Government को गरीबों पसमांदाओं के बारे में सोचना चाहिए.”
दिलीप जायसवाल ने कार्यक्रम की तस्वीर social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर शेयर करते हुए लिखा, समानता, संवाद और विकास, यही हमारा संकल्प है! भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय के अटल सभागार में आयोजित ‘पसमांदा मिलन समारोह’ में सम्मिलित होकर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया तथा उपस्थित जनों को संबोधित किया. इस अवसर पर उपChief Minister सम्राट चौधरी, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद कमरूजमा अंसारी, प्रदेश मीडिया प्रभारी दानिश इकबाल समेत अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे.”
–
एससीएच/एकेजे